celebrations-on-engineers-day

अभियन्ता दिवस पर समारोह आयोजित

बीएलजी गुप्र का आयोजन

जोधपुर,15 सितम्बर का दिन देश के सभी अभियन्ताओं के लिये विकास एवं समाज के प्रति अपनी कर्तव्यनिष्ठा निभाने का उत्सव है। यह दिवस अभियन्ताओं को समाज के प्रति समर्पण एवं कार्यकुशलता के संकल्प लेने का है। बीएलजी ग्रुप द्वारा प्रत्येक वर्ष अभियन्ता दिवस हर्षोल्लास से मनाया जाता है। बीएलजी की स्थापना वर्ष 2001 में हुई एवं यह कम्पनी मुख्यतः सभी प्रकार के सिविल इंजिनीयरिंग प्रोजेक्टस, सिविल कन्सलटेन्सी, आईटी प्रोजेक्टस एवं आईटी कन्सलटेन्सी जैसी सेवायें प्रदान कर रही है।

कम्पनी का मुख्य ध्येय समयबद्धता एवं गुणन्तापूर्ण सेवा प्रदान करना है। मोक्ष गुंडम विश्वैश्वरेया की जयंती 15 सितम्बर पूरे देश में ‘अभियन्ता दिवस‘ के रूप में मनाई जाती है। बीएलजी ग्रुप की स्थापना भी सौरभ वार्ष्णेय एवं वैभव वार्ष्णेय जो स्वयं सिविल इंजीनियर है, द्वारा की गई एवं सायं 7 बजे होटल पार्क प्लाजा में अभियन्ता दिवस के उपलक्ष में भव्य समारोह आयोजित किया गया। जिसमें कम्पनी एवं शहर के प्रमुख अभियन्ता सम्मलित हुए। इस अवसर पर बीएलजी ग्रुप ने सभी अभियन्ताओं को शुभकामनाएं दी।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें-http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews