celebration-of-sindhi-language-day

सिंधी भाषा दिवस का आयोजन

जोधपुर,भारतीय सिंधु सभा जोधपुर महानगर इकाई एवं सिंधी पंचायत शक्तिनगर के संयुक्त तत्वाधान में सोमवार को सांय सिन्धी भाषा दिवस का आयोजन शक्ति नगर स्थित झूलेलाल मंदिर में किया गया।भारतीय सिंधु सभा जोधपुर महानगर इकाई के अध्यक्ष लख्मीचंद किशनानी ने बताया कि इस अवसर पर डॉ प्रदीप गेहाणी प्रदेश मंत्री (भाषा और साहित्य) ‘सिंधु संस्कृति का प्रतिबिम्ब है सिंधी भाषा’ विषय पर व्याख्यान दिया उन्होंने कहा कि भाषा संस्कृति को अभिव्यक्त करने का सशक्त माध्यम है। इस अवसर पर सिंधी बाल संस्कार शिविर में प्रशिक्षित सिन्धी बच्चों द्वारा सिन्धी अबाणी बोली गीत सहित सिंधी सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी।

ये भी पढ़ें- सिटी बस से उतरते महिला को ट्रक ने मारी टक्कर,मौत

कार्यक्रम में तीरथ डोडवाणी,चन्द्र प्रकाश सावलानी,हरिश ख्यानी, जागृति आसनानी,मोहिनी देवी,जमना देवी,रेशमा,मीना सहतानी सहित भारतीय सिंधु सभा जोधपुर महानगर और सिंधी पंचायत शक्तिनगर द्वारा सिंधी समाजसेवी प्रबुद्ध जन एवं सामाजिक कार्यकर्ता उपस्थित थे।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें- http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews