रिपोर्ट – जेपी गोयल
शेरगढ़, नंद घर वेदांता अनिल अग्रवाल फाउण्डेशन और हुमाना पीपल टू पीपल इंडिया के तत्वावधान में 75 वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर जोधपुर जिले के 200 नंदघरों पर स्वतंत्रता दिवस पर कार्यक्रम आयोजित कर जश्न मनाया। कार्यक्रम के आयोजन से पूर्व सभी आगंतुकों को मास्क वितरित कर कोरोना गाइड लाइन की पालना के लिए बताया गया। सभी आगंतुकों का नंदघर प्रांगण में माला पहनाकर स्वागत किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती पूजन द्वारा किया गया व गणमान्य लोगों द्वारा झंडारोहण किया गया। जिसमें केरु पुलिस चौकी से मांगीलाल, सरपंच प्रमोद भंवरिया, ग्राम विकास अधिकारी विकास, डीगाड़ी कला पार्षद आईदानराम, डॉ हीरालाल खिलेरी, प्रिंसिपल श्रवणराम, जिला समन्वयक मोहनसिंह, उप सरपंच भियाराम चायल, ललिता देवी, घेवरराम, पप्पूराम,मनोहरसिंह,शेरसिंह,ब्लॉक समन्वयक राकेश राजपुरोहित,धीरज शर्मा,चैनाराम लोथिया, मोहनराम, श्रवण कुमार, अशोक सोढा, ब्लॉक समन्वयक राधा, कुमता चौधरी, रितिका,जाजीवाल भंडारिया सरपंच
गोविंदराम,मंडोर ब्लॉक की कार्यकर्ताएं, सहायिकाएं, साथिंने, आशाएं व अन्य ग्रामवासियों ने भाग लिया। इस दौरान रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम,रंगोली,मेहंदी,चाट,पोस्टर आदि विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन हुआ। मण्डोर जिला समन्वयक मोहन सिंह द्वारा नंदघर के बारे में लोगो को जागरूक गया।
ये भी पढें – शिवमहापुराण कथा में शिव परिवार की महिमा गाई
दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन अभी डाउनलोड करें – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews