जोधपुर, अजीत कोलोनी स्थित केसरिया कुंथुनाथ 28 अखंड ज्योति मन्दिर तीर्थ में जैन श्वेताम्बर सोसायटी मधुबन द्वारा परमात्मा एवं भोमिया बाबा की भक्ति का आयोजन किया गया। केसरिया कुंथुनाथ जैन मंदिर तीर्थ के प्रवक्ता दिलीप जैन ने बताया कि प्रसिद्ध भजन व गजल गायक ललित व्यास के निर्देशन में आयोजित भक्ति संध्या में प्रसिद्ध जैन भजन गायिका मोनिका जैन द्वारा गाए गए दरबार बुलाते हो रोतों को हंसाते हो, मेरे मन में पारसनाथ मेरे दिल में पारसनाथ, दुनिया भर में हुकुम चले मेरे दादा गुरुवर का जैसे भजनों ने श्रोताओं को झूमने पर विवश कर दिया। भक्ति संध्या का भोमिया बाबा की भक्ति पेज पर लाइव प्रसारण भी किया गया। जिस पर सैकड़ों की तादाद में जुड़े भक्तों ने इसकी जमकर सराहना की। इस अवसर पर तीर्थ अध्यक्ष राज रूप चन्द मेहता, नरेंद्र मोहनोत, रतन सुराणा, राहुल मेहता जवरी लाल सालेचा, दिनेश, ललित, चंपालाल पोरवाल सहित कई श्रद्धालु उपस्थित थे।