कन्या पूजन कर नवरात्रा मनाया
जोधपुर,भारत विकास परिषद मुख्य शाखा द्वारा नवरात्रा महोत्सव पर कन्या-पूजन कार्यक्रम आदर्श बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय कोक्स-कुटीर शास्त्री नगर में सम्पन्न हुआ। शाखा अध्यक्ष ड़ॉ प्रभात माथुर और सचिव सुरेश चन्द्र भूतड़ा ने बताया की 103 कन्या और 11 बालकों की कुंकुम टीका, मौली बांधकर और हाथ में मेहंदी लगाकर पूजन की गई। शाखा महिला प्रमुख शशि गोयल ने बताया की सभी कन्याओं और बालकों को फल, मिठाई, नमकीन खिलाकर उपहार दिये।
कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए परिषद अध्यक्ष डॉ प्रभात माथुर, उपाध्यक्ष किशन दास बिड़ला, अर्चना बिड़ला, सचिव सुरेश चन्द्र भूतड़ा, सह-सचिव अजय माथुर, संयोजक शशि गोयल और राजेन्द्र लाल माथुर ने सेवायें दी। आदर्श बालिका विद्या मन्दिर उप समिति के कोषाध्य्क्ष बंकट सिंह गहलोत, प्रधानाचार्य धन्नपुर्णा और नन्दा मेहता ने कार्यक्रम में सहयोग दिया तथा परिषद के सदस्यों का आभार जताया।
दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन अभी डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews