celebrated-international-literacy-day-with-great-gusto

हर्षोल्लास से मनाया अन्तर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस

साक्षरता एवं शिक्षा से सुनहरा भविष्य पाने का आह्वान

जोधपुर,56 वां अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस जिला मुख्यालय पर राजकीय विशिष्ट पूर्व उच्च माध्यमिक विद्यालय शास्त्रीनगर में हर्षोल्लासपूर्वक मनाया गया। इस कार्यक्रम में लगभग 300 से अधिक व्यक्तियों, छात्र-छात्राओं ने भाग लिया,जिन्हें नवभारत साक्षरता कार्यक्रम के बारे में जानकारी दी गई तथा साक्षरता एवं शिक्षा के महत्व पर प्रकाश डाला। जिला स्तरीय विभिन्न प्रतियोगिताओं एवं मानव श्रृंखलाओं का आयोजन किया गया।

समारोह के प्रारम्भ में विद्यालयी छात्र-छा़त्राओं, विद्यालय स्टाफ सदस्यों एवं साक्षरता कार्मिकों ने साक्षरता अलख जगाने के लिए शपथ ली। आरंभ में अतिथियों ने सरस्वती पूजन से समारोह की शुरूआत की।
जिला साक्षरता एवं सतत शिक्षा अधिकारी जगदीश चन्द्र ने स्वागत भाषण प्रस्तुत करते हुए नवभारत साक्षरता कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी दी।

celebrated-international-literacy-day-with-great-gusto

व्यक्तित्व विकास ही सच्ची साक्षरता

मुख्य अतिथि नरेश जोशी ने अपने उद्बोधन में कहा कि मौजूदा परिप्रेक्ष्य में साक्षरता के मायने बदल गए हैं। केवल अक्षर ज्ञान व लिखना-पढना जानना ही साक्षरता नहीं है बल्कि इसे व्यवहार में उतारते हुए व्यक्तित्व का परिमार्जन कर परिस्थितियों का सामना करना सच्ची साक्षरता है।

साक्षरता विस्तार सामाजिक फर्ज

इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि अतिरिक्त जिला कलक्टर जोधपुर शहर (द्वितीय) गरिमा शर्मा ने छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि साक्षरता एक पुनीत कार्य है। प्रत्येक व्यक्ति को इसका दायित्व समझकर इसमें अपना योगदान देना चाहिए।

नवभारत साक्षरता कार्यक्रम से जुड़ें

अध्यक्षता करते हुए संभागीय संयुक्त निदेशक प्रेमचन्द सांखला ने कहा कि अधिक से अधिक लोग नवभारत साक्षरता कार्यक्रम से जुड़ें तथा डिजीटल साक्षरता में दक्षता पाकर निपुणता प्राप्त कर सुनहरा भविष्य पाएं।

समारोह में अन्य विशिष्ट अतिथियों में इनरव्हील क्लब की अध्यक्ष रंजना जैन, इंदिरा गांधी खुला विश्वविद्यालय के क्षेत्रीय निदेशक डॉं.अजयवर्द्धन आचार्य,मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी भल्लूराम खींचड एवं उपनिदेशक भीखाराम ने नवभारत साक्षर कार्यक्रम में सशक्त भागीदारी का आह्वान किया।

विजेताओं को किया पुरस्कृत

कार्यक्रम में विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। रंगोली प्रतियोगिता में प्रिया प्रथम,सोनू तथा प्रिया ने द्वितीय एवं सोना तथा नैना एवं पूनम ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। मेहन्दी प्रतियोगिता में ममता भील ने प्रथम,ममता चौहान द्वितीय तथा सूरज कंवर एवं करिश्मा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। निबन्ध प्रतियोगिता (छात्र वर्ग) में मे प्रकाश चन्द्र प्रथम, संजय द्वितीय,लक्की ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। निबन्ध प्रतियोगिता (छात्रा वर्ग)में दुर्गा चौधरी प्रथम, दीपिका पंवार द्वितीय,डिम्पल राठौड़ ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। सभी विजेताओं को पुरस्कृत किया गया।

मानव श्रृंखला बनायी

समारोह स्थल पर मानव श्रृंखला बनाई गयी जिसमें साक्षरता के नारों का उद्घोष किया गया। मानव श्रृंखला में लगभग 300 विद्यार्थियों एवं स्वयंसेवी शिक्षकों ने भाग लिया।

इस अवसर पर अतिरिक्त मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी मूलसिंह चौहान जोधपुर शहर,इनरव्हील क्लब की शशि भंडारी,प्रभा भंडारी, मंजू मेहता, नलिन मेहता उपस्थित थी। संचालन भावेश मुण्डेल एवं नम्रता जोशी ने किया जबकि आभार प्रदर्शन मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी जोधपुर शहर इंसाफ खान जई ने किया।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें-http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews