राजस्थान के पहले अल्पसंख्यक आरपीएस थे फिरोज खान
जोधपुर, वर्ष 1959 आरपीएसएसी परीक्षा में सलेक्ट हुए मात्र 8 लोगों में एक फिरोज़ ख़ान थे। वे राजस्थान के पहले अल्पसंख्यक आरपीएस बने। इंसानियत का जज़्बा उनमें कूट-कूट कर भरा था। उनमें सम्पूर्ण मारवाड़ बसता था। ये कहना है जय नारायण व्यास विश्वविद्यालय जोधपुर के पूर्व प्रोफेसर एवं मशहूर इतिहासकार ज़हूर खां मेहर का। वे गुरुवार को कमला नेहरू नगर स्थित मारवाड़ मुस्लिम एज्यूकेशनल एण्ड वेलफेयर सोसायटी के अधीन संचालित फिरोज खान मेमोरियल गर्ल्स सीनियर सैकेण्डरी स्कूल परिसर में आयोजित स्वर्गीय डीआईजी फिरोज़ ख़ान के 85वें
यौमे पैदाइश समारोह में अध्यक्षीय उद्बोधन दे रहे थे। उन्होंने कहा कि मरहूम फिरोज़ ने न सिर्फ पुलिस महकमे में सराहनीय कार्य किए अपितु उन्होंने विशेषकर सिंधी समाज में अशिक्षा के चलते सामाजिक कुरीतियों के उन्मूलन व बालिका शिक्षा में भी बड़ा योगदान दिया। उनके जीवन के महत्वपूर्ण क्षणों को याद करते हुए उनकी नरम दिली, कर्तव्यनिष्ठता, भाईचारा व देशभक्ति की कई मिसालें बताई। सोशल डिस्टेंसिंग के साथ सादगी से मनाये गए समारोह में बतौर मुख्य अतिथि जयपुर से आई शिक्षाविद्, दूरदर्शन एंकर एवं सामाजिक कार्यकर्ता डाॅ ज़ाहिदा शबनम ने कहा कि फिरोज़ ख़ान की मृत्यु के 27 साल बाद भी हम उनको याद कर रहे हैं क्योंकि वे एक प्रसिद्ध और बेमिसाल समाज सुधारक शख्सियत थे। उन्होंने विद्यार्थियों से कहा कि हमें इनकी ज़िन्दगी से प्रेरणा लेकर, पूरे जोश के साथ इनकी तरह ही विभिन्न क्षेत्रों में कुछ बनने का लक्ष्य रखना होगा। सीईओ मोहम्मद अतीक ने संस्थान की स्थापना से वर्तमान स्थिति के बारे में बताते हुए कहा कि फिरोज़ खान हमारे मार्गदर्शक थे। उनकी दुआओं से ही संस्थान में नर्सरी से पीएचडी तक की विभिन्न शैक्षिक एवं कल्याणकारी संस्थाओं में बहुत ही कम फीस पर सभी समुदायों के 13 हजार विद्यार्थी अध्ययन कर रहे हैं तथा 800 से अधिक लोग कार्य कर रहे हैं। सेवा निवृत आरएएस अधिकारी एवं स्वर्गीय डीआईजी फिरोज़ ख़ान के पुत्र असलम खान मेहर ने उनका सम्पूर्ण जीवन परिचय विस्तार से देते हुए कहा कि फिरोज साहब की सर्विस के दौरान तो कई उपलब्धियां रही हैं। ख़ासकर मकराना साम्प्रदायिक हिंसा, आदिवासी मामला आदि कुछ ऐसे यादगार घटनाएं रही जो उनके नेतृत्व में शांतिपूर्ण तरीके से हल की गई। इस अवसर पर अतिथियों का विद्यालय की गाइड व एनसीसी छात्राओं ने सलामी से स्वागत किया। पूर्व में तिलावत कुरान छात्रा सना व स्वर्गीय फिरोज खान साहब के जीवन पर भाषण छात्रा कहकशां ने पेश किया। समारोह में विशिष्ट अतिथि के तौर पर जयपुर से आए शिक्षाविद् एवं सामाजिक कार्यकर्ता डाॅ राहत खान, इग्नू जोधपुर के रिजनल डायरेक्टर अजयवर्धन आचार्य, समाजसेवी सीताराम लालस, मौलाना आज़ाद यूनिवर्सिटी के रजिस्टार अनवर अली खान, सोसायटी सदस्य अब्दुल्लाह ख़ालिद क़ुरैषी, फ़िरोज अहमद काजी, सीईओ मोहम्मद अतीक़, फिरोज खान गर्ल्स स्कूल प्रिन्सीपल शमीम शेख,क्रिसेन्ट स्कूल प्रिन्सीपल अजीमुश्शान, शिक्षकगण, समाजसेवी सलीम मेहर, शिक्षिका फरहा मेहर, डाॅ रेहाना बेगम सहित कई गणमान्य लोग मौजूद थे। सोसायटी के महासचिव निसार अहमद खिलजी ने धन्यवाद ज्ञापित किया। संचालन डिप्टी रजिस्ट्रार मोहम्मद अमीन ने किया।