जोधपुर, शहर सुभाष चंद्र बोस की 125वीं जयंती पर शनिवार को सुभाष चौक विकास समिति के तत्वावधान में पुष्पांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया गया। नगर निगम दक्षिण के पार्षद अशोक भाटी ने बताया कि इस अवसर पर रातानाडा सुभाष चौक स्थित नेताजी सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा पर उनकी 125 वीं जयंती पर सुभाष चौक विकास समिति द्वारा पुष्पांजलि अर्पित की गई। भाटी ने बताया कि भारत सरकार द्वारा सुभाषचंद्र जयंती को पराक्रम दिवस के रूप में मनाया जा रहा है उन्हीं की अनु पालना में आज यहां पुष्पांजलि अर्पित की गई।
