लवली कंडारा एनकाउंटर की जांच अब सीबीआई करेगी

तत्कालीन सीआई लीला राम सहित पांच पुलिस कर्मियों के खिलाफ सीबीआई ने दर्ज किया मामला

जोधपुर,(डीडी न्यूज)। लवली कंडारा एनकाउंटर की जांच अब सीबीआई करेगी। गत 13 अक्टूबर 2021 को बनाड़ रोड पर दोपहर बाद हिस्ट्रीशीटर नवीन उर्फ लवली कंडारा और पुलिस के बीच हुई मुठभेड़ में गोली लगने से लवली की मौत का मामला फिर सुर्खियों में है। गहलोत सरकार के कार्यकाल में इस मामले की जांच सीबीआई की दी गई।

इसे भी पढ़िए – रणथंबोर सुपरफास्ट और भोपाल एक्सप्रेस ट्रेनें आज रद्द रहेगी

जांच के तहत अब सीबीआई की दिल्ली ब्रांच ने रातानाड़ा थाने के तत्कालीन थानाधिकारी लीला राम सहित पांच पुलिस कर्मियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है। इसकी जांच स्पेशल सेल द्वितीय के डीएसपी मोहिंदर राम करेंगे। इस मामले की जांच सीबीआई से करवाने के लिए नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल लगातार प्रयासरत थे।

लवली के परिजनों ने हाल ही में फिर बेनीवाल से मुलाकात की थी। गत नौ जनवरी को सीबीआई ने यह एफआईआर दर्ज की है,जिसमें तत्कालीन सीआई लीलाराम के अलावा रातानाड़ा थाने के तत्कालीन कांस्टेबल जितेंद्र सिंह, किशन सिंह, अंकित और विशाल को नामजद किया गया है।

मामले में पुलिस ने कंडारा के एनकाउंटर का दावा किया था, परिजनों ने हत्या की आशंका जताई थी। इसके बाद 4 दिन तक शव रखकर प्रदर्शन किया गया था। इस दौरान संभवतया राजस्थान में पहली बार जोधपुर पुलिस ने मैस का बहिष्कार कर प्रदर्शन किया था। मामले का एक सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया था।

Related posts: