सीबीआई ने किया लवली कंडारा एनकाउंटर का सीन रिक्रिएट

चार साल पुराने केस की एक बार फिर से हो रही जांच

जोधपुर(डीडीन्यूज),सीबीआई ने किया लवली कंडारा एनकाउंटर का सीन रिक्रिएट। बहुचर्चित हिस्ट्रीशीटर लवली कंडारा एनकाउंटर की जांच कर रही सीबीआई की टीम आज सुबह एक बार फिर जोधपुर पहुंची। टीम ने डिगाड़ी क्षेत्र में घटना का सीन रिक्रिएशन किया। यह मामला करीब चार साल पुराना है। गत 13 अक्टूबर 2021 को रातानाडा थाने के तत्कालीन एसएचओ लीलाराम की टीम ने मुठभेड़ में लवली कंडारा को गोली मार दी थी।

सीबीआई ने गत नौ जनवरी 2025 को इस मामले में एफआईआर दर्ज की थी। इसमें रातानाडा थाने के तत्कालीन एसएचओ लीलाराम, कांस्टेबल जितेंद्र सिंह,किशन सिंह, विश्वास और गनमैन अंकित को आरोपी बनाया गया है। सीबीआई क्राइम ब्रांच के डीएसपी मोहिंदर सिंह इस मामले की जांच कर रहे हैं। एफआईआर दर्ज करने के बाद सीबीआई टीम 28 जनवरी को भी जोधपुर पहुंची थी। उस दिन टीम ने लवली के परिजनों से करीब दो घंटे तक बातचीत कर पूरे घटनाक्रम की जानकारी ली थी।

उल्लेखनीय है कि तत्कालीन गहलोत सरकार ने 31 अक्टूबर 2023 को इस मामले की जांच सीबीआई से कराने के लिए केंद्र सरकार को पत्र लिखा था। केंद्र के गृह मंत्रालय ने 29 नवंबर 2024 को इस आशय का गजट नोटिफिकेशन जारी किया था। हालांकि,इससे पहले 27 अप्रैल 2022 को केंद्र ने इस मामले को सीबीआई जांच के लायक नहीं माना था।

सूर्य आराधना के साथ मारवाड़ महोत्सव का आगाज

यह है पूरा मामला
13 अक्टूबर 2021 को रातानाडा थाने के तत्कालीन थानाधिकारी लीलाराम को सूचना मिली थी कि हिस्ट्रीशीटर लवली कंडारा हाईकोर्ट कॉलोनी के पास एसयूवी में अपने साथियों के साथ घूम रहा है। लीला राम एडीसीपी के गनमैन से पिस्टल लेकर खुद की कार में तीन कांस्टेबल को लेकर रवाना हुए। लवली अपने छह साथियों के साथ एसयूवी में था, जो पुलिस को देखकर पांचबत्ती चौराहे से भागने लगा।

पुलिस ने जब एसयूवी को घेर लिया और लवली को पकडऩे की कोशिश की तो उसने कांस्टेबल पर पिस्टल तानकर खुद को छुड़ा लिया। इंजीनियरिंग कॉलेज के पास ग्रीन गेट पर लवली की एसयूवी डिवाइडर पर चढ़ गई। तब लवली ने पुलिस की तरफ फायर किया। जोधपुर-जयपुर रोड पर एसयूवी ने बाइक पर जा रहे दंपती को टक्कर मार दी। सारण नगर- डिगाड़ी के बीच पुलिस और बदमाशों के बीच फायरिंग हुई।