जोधपुर, केंद्रीय कारागार से पैरोल लेकर फरार हुआ एक बंदी तीन महिने बाद पुलिस के हत्थे चढ़ा। उसे आज कोर्ट में पेश कर फिर से जेल में दाखिल करवाया गया। जेल प्रशासन की तरफ से इस बारे में केस दर्ज करवाया गया था।
रातानाडा थाने के एएसआई सदाराम ने बताया कि बाड़मेर के चौहटन थानान्तर्गत आंटिया निवासी डालूराम पुत्र ताराराम पैरोल लेकर जेल से गया था। उसे 2 मार्च को जेल पर लौटना था। मगर वो नहीं आया। कुछ दिनों बाद जेल प्रशासन की तरफ से उसकी फरारी का केस दर्ज करवाया गया। वह वांछित चल रहा था। उसे गुरूवार को बाड़मेर चौहटन से लाया गया। आज फिर कोर्ट में पेश कर जेल में दाखिल करवा दिया गया।

>>> निष्पक्ष जांच हुई तो इस सरकार को छोड़नी पड़ेगी कुर्सी – शेखावत
