caught-a-young-man-roaming-around-in-shikargarh-area-with-a-country-katta

शिकारगढ़ एरिया में देशी कट्टा लेकर घूम रहे युवक को पकड़ा

जोधपुर,शहर की एयरपोर्ट थाना पुलिस ने शिकारगढ़ उचियारड़ा इलाके में देशी कट्टा लेकर घूम रहे एक युवक को पकड़ा। उसके खिलाफ आर्म्स एक्ट में मामला दर्ज किया गया।

ये भी पढ़ें- हथियार लेकर घर के ढालिया, शौचालय व पशु बाड़े के पत्थर तोड़े

एयरपोर्ट थाना पुलिस ने बताया कि बाड़मेर के गुढ़ामालानी स्थित पीपराली निवासी रूकमणाराम उर्फ रघु पुत्र बाबूलाल जाट को पकड़ा गया। मुखबिरी सूचना मिली कि उसके पास में अवैध हथियार हो सकता है। इस पर एएसआई भंवराराम आदि मय जाब्ते के पहुंचे। उसकी तलाशी में देशी कट्टा मिला। उसके खिलाफ आर्म्स एक्ट में केस दर्ज किया गया।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें-http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews