मोबाइल की दुकान में सेंध लगाकर नगदी व लेपटॉप पार

जोधपुर, शहर के निकट बड़ली स्थित एक मोबाइल की दुकान में अज्ञात चोरों ने सेंध लगाकर वहां से मोबाइल, नगदी और लेपटॉप चोरी कर लिया। पीडि़त दुकानदार ने राजीव गांधी नगर थाने में इसकी रिपोर्ट दी है। पुलिस अब चोरों का पता लगाने का प्रयास कर रही है।

राजीव गांधी नगर पुलिस ने बताया कि बेरा रामसागर चौखा निवासी अनिल सांखला पुत्र जगदीश सांखला की तरफ से यह मामला दर्ज करवाया गया। इसमें बताया कि उसकी एक दुकान बड़ली में महादेव मोबाइल नाम से है। जहां पर गुजरी रात अज्ञात चोरों ने सेंध लगाकर 3 हजार की नगदी, एक लेपटॉप और मोबाइल चोरी कर ले गए।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews