महिला अधिवक्ता के चैंबर में तोड़फोड़ कर नगदी और दस्तावेज चुराए
पहले भी नेम प्लेट को तोड़ दिया गया था
जोधपुर,राजस्थान हाईकोर्ट परिसर के जोधपुर जिला न्यायालय की एक महिला अधिवक्ता के चैंबर में अज्ञात लोगों ने तोडफ़ोड़ कर रुपए और जरूरी फाइल्स को चुरा ले गए। उनके दिवंगत पिता की तस्वीर को गिराने के साथ तोड़ दिया गया। महिला अधिवक्ता की तरफ से उदयमंदिर थाने में रिपोर्ट दी गई है।
ये भी पढ़ें- युवक की रास्ता रोककर मारपीट,35 सौ छीने
पुलिस ने बताया कि मंडोर स्थित गौशाला के पीछे रहने वाली श्वेता देवड़ा पत्नी शैलेंद्र देवड़ा की तरफ से रिपोर्ट दी गई। इसमेें बताया कि उनका एक अधिवक्ता चैंबर जुबली चैंबर में 14 नंबर है। जहां पर उसके दिवंगत पिता देवानंद देवड़ा भी कार्य करते थे। चैंबर में उनके पिता की तस्वीर लगी हुई है। 25 की शाम को सूचना मिली कि चैंबर के ताले टूटे होने के साथ तोडफ़ोड़ की गई है। इस पर पता लगा कि अज्ञात शख्स ने वहां से चार हजार की नगदी चुराने के साथ जरूरी दस्तावेज भी चुराए हैं। उनके दिवंगत पिता देवानंद की तस्वीर को भी नीचे गिराने के साथ तोड़ दिया,जिससे उनके परिवार की भावनाएं आहत हुई है।
रिपोर्ट में बताया कि जनवरी में भी उनके चैंबर के बाहर लगी नेम प्लेट को अज्ञात शख्स ने तोड़ दिया था। जिस बारे में भी केस दर्ज करवाया गया था। मंगलवार की शाम को हुई घटना को लेकर अब उदयमंदिर थाने में मामला दर्ज करवाया गया है। जिसकी जांच जारी है।
दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें- http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews