जानलेवा हमला,गाड़ी में तोड़फोड़ करने के प्रकरण दर्ज
जोधपुर,जानलेवा हमला,गाड़ी में तोड़फोड़ करने के प्रकरण दर्ज।शहर में आपसी रंजिश के चलते रास्ता रोककर मारपीट करने,जान लेवा हमला करने और गाड़ी को नुकसान पहुंचाए जाने के प्रकरण संबंधित थानों में दर्ज हुए है।
यह भी पढ़ें – सामान्य होने लगी स्थिति,45 गिरफ्तारी के बाद एक पक्ष ने कराया केस दर्ज
चौपासनी हाऊसिंग बोर्ड पुलिस ने बताया कि बाड़मेर के मारूडी हाल नयापुरा चौखा निवासी झुंझार सिंह पुत्र कल्याण सिंह ने रिपोर्ट दी। इसमें बताया कि 23 जून की रात्रि के समय वह सांवरिया पान अशोक उद्यान आया था। जहां पर विकास मेवाड़ा, छोटू सिंह आदि ने पैसों के लेन देन विवाद को लेकर झगड़ा किया और जानलेवा हमला कर दिया। पुलिस ने हत्या प्रयास का प्रकरण दर्ज किया है।
यह भी पढ़ें – एम्स जोधपुर में किया राज्य का पहला दुर्लभ तंत्रिका संबंधी विकार का सफल उपचार
दूसरी तरफ भगत की कोठी थाने में दी रिपोर्ट में बाबा रामदेव चौक लहरिया स्वीट होम के पास रहने वाले यशवद्र्धन चौधरी पुत्र रमेश कुमार चौधरी ने पुलिस को बताया कि विजय नगर भगत की कोठी क्षेत्र में रहने वाले योगेश दाधिच,महेश दाधिच व अनिल बोराणा ने उसका रास्ता रोककर मारपीट की और उसकी गाड़ी में तोडफ़ोड़ कर नुकसान पहुंचाया।जबकि बनाड़ थाने में दी रिपोर्ट में जाजीवाल कंकराला निवासी एक व्यक्ति ने बताया कि उसके घर पर आकर मुन्नाराम आदि ने मारपीट की और घर की महिलाओं से अभद्र व्यवहार किया।