सड़क हादसे में दंपती की मौत का मामला: नहीं उठाया शव
- पीपाड़ शहर में धरना प्रदर्शन जारी
- थाने के सामने प्रदर्शन और समझाइश जारी
- भारी संख्या में पुलिस बल तैनात
- युवक का शव पीपाड़शहर थाने के बाहर रख प्रदर्शन जारी
- पुलिस उच्चाधिकारी कर रहे समझाइश
जोधपुर, निकटवर्ती पीपाड़शहर में साथिन गांव में शनिवार को कार चालक की लापरवाही ने दंपती की जान ले ली। हादसे में पत्नी की घटनास्थल पर ही मौत हो गई थी। जबकि उसके पति ने रविवार की सुबह जोधपुर के मथुरादास माथुर अस्पताल में दम तोड़ दिया। घटना से क्षुब्ध ग्रामीणों ने रविवार को दिन भर पीपाड़ शहर थाने के बाहर प्रदर्शन, धरना देकर शव को थाने के बाहर सामने रख दिया। ग्रामीणों ने थानाधिकारी सहित अन्य पुलिस कर्मियों पर भेदभाव पूर्ण कार्रवाई को लेकर विरोध जताया। इसके अलावा मृतक के आश्रितोंं को पचास लाख रूपयों की डिमांड,नौकरी, पीपाड़ शहर थानाधिकारी बाबूलाल राणा सहित अन्य पुलिस कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
ग्रामीणों के बढ़ते रोष के बीच ग्रामीण पुलिस अधीक्षक अनिल कयाल सहित पुलिस के आलाधिकारी व प्रशासनिक अधिकारी वहां पहुंचे। ग्रामीणों ने मांगपत्र के संबंध में एक ज्ञापन भी मुख्यमंत्री का प्रशासनिक अधिकारियों को सौंपा है। इधर आज सोमवार दोपहर तक शव को नहीं उठाया जा सका। मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल लगाया गया है। जिले के ग्रामीण क्षेत्र के तमाम पुलिस अधिकारी मौके पर जुटे हैं। पुलिस अधीक्षक ग्रामीण अनिल कयाल की परिजनों से बातचीत और समझाइश जारी है। मांगों पर गतिरोध बना हुआ है।
बताया जाता है कि कार का चालक नशे में धुत्त था और उसका मेडिकल भी पुलिस ने नहीं करवाया। उसे रात को गिरफ्तार कर जमानत पर रिहा कर दिया गया। जबकि हादसे में दो लोगों की मौत हो गई। पीपाड़ थानाधिकारी का भेदभावपूर्ण रवैया सामने आने पर ग्रामीण क्षुब्ध हो गए। जानकारी मेें सामने आया कि मृत दंपती की शादी को सात महिने ही हुए थे। इस बारे में मनोहरलाल ने रिपोर्ट दर्ज कराई है। उसने बताया है कि उनके साले का लडक़ा भोपालगढ़ निवासी रामरतन (21) अपनी पत्नी गुडिय़ा (20) के साथ सामाजिक कार्यक्रम में भाग लेने पीपाड़ आया हुआ था। दोनों बाइक से वापस भोपालगढ़ जा रहे थे। शनिवार की दोपहर में साथीन रोड पर भादरिया राय होटल के पास कार ड्राइवर ने टक्कर मार दी। ड्राइवर गलत साइड से आ रहा था। हादसा इतना खतरनाक था कि टक्कर के बाद बाइक के परखच्चे उड़ गए। गुडिय़ा की मौके पर ही मौत हो गई। रविवार सुबह इलाज के समय रामरतन की भी मौत हो गई।
दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews