मौसा पर अश्लील वीडियो बना दुष्कर्म करने का मामला दर्ज
जोधपुर,कमिश्ररेट के जिला पूर्व के एक थाने में महिला ने अपने मौसा के खिलाफ अश्लील वीडियो बनाकर दुष्कर्म करने का मामला दर्ज करवाया है। पुलिस ने महिला की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
रिपोर्ट में बताया कि उसकी शादी 8 दिसंबर 2012 को हुई थी। जिससे उसके एक पुत्र है। लगातार दहेज प्रताडऩा के चलते पहले पति को तलाक दे दिया। मेरी मां की माळी हालत ठीक नहीं थी, इसलिए मैं मेरी मासी के यहां रहने लगी। तब से मेरे मौसा की नजरें मुझ पर थी। इसकी मैंने कई बार मेरी मौसी से भी शिकायत की। लेकिन हर बार मौसी हंसकर बात को टाल देती। इस बीच एक दिन मौसा ने पीडि़ता का नहाते हुए का वीडियो बना दिया। जब पीडि़ता की मौसी कोरोना के चलते क्वारंटाइन हुई,तब उसके मौसा ने उसे वीडियो दिखाकर वायरल करने की धमकी देकर ब्लैकमेल करने लगा और उससे संबंध बना लिए। इसके बाद पीडि़ता अपनी मां के घर आकर रहने लगी। जब पूरी घटना पीडि़ता ने अपनी मां को बताई तो मां ने समाज में इज्जत के डर से चुप करवा दिया।
ये भी पढ़ें- महिला अधिवक्ता के चैंबर में तोड़फोड़ कर नगदी और दस्तावेज चुराए
इसके बाद पीडि़ता की दूसरी शादी हो गई। उसके बाद भी मौसा उसे दूसरे नंबर से फोन पर परेशान करता। पीडि़ता के पति ने भी कई बार मौसा से बातचीत कर मामला सुलझाने और वीडियो डिलीट करने की बात कही, लेकिन फिर भी मौसा ने वीडियो डिलीट नहीं किया। अभी तक वीडियो वायरल करने के लिए धमकाया जा रहा है।
दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें-http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews