Doordrishti News Logo

चार लोगों के खिलाफ बनाए केस

मादक पदार्थ तस्करों के खिलाफ कार्रवाई

जोधपुर,चार लोगों के खिलाफ बनाए केस। कमिश्ररेट पुलिस ने रविवार को अलग अलग स्थानों पर मादक पदार्थ तस्करी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए चार प्रकरण दर्ज किए है। चारों प्रकरण में अवैध डोडा पोस्त के साथ गांजा बरामद किया गया है।अभियुक्तों से पुलिस की पूछताछ जारी है।

यह भी पढ़ें – मरूधर व शालीमार एक्सप्रेस 8 और 9 जून को बदले मार्ग से चलेगी

बनाड़ थाना
बनाड़ थाने के एसआई त्रिलोकदान ने भगवान महावीर नगर में कार्रवाई कर वहां से महिराम को पकड़ा और चार सौ ग्राम अवैध डोडा पोस्त बरामद किया। उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में प्रकरण दर्ज किया गया।

डांगियावास थाना
डांगियावास थाने की एसआई किरण गोदारा ने सालवांकलां निवासी ओमप्रकाश पुत्र दयाराम जाट को गिरफ्तार कर उसके पास से 26.450 किलो अवैध डोडा पोस्त जब्त किया। आरोपी से अब डोडा पोस्त के संबंध में पूछताछ की जा रही है।

यह भी पढ़ें – डीआरएम ने रेलवे क्लब में पौधरोपण कर शपथ दिलाई

मथानिया थाना
मथानिया पुलिस थाने के एसआई चंद्रकिशोर ने रामपुरा देवासियों की ढाणी निवासी चैनाराम पुत्र पन्नाराम देवासी के पास से 10.940 ग्राम अवैध डोडा पोस्त बरामद कर एनडीपीएस एक्ट में केस दर्ज किया। अग्रिम पूछताछ जारी है।

बोरानाडा थाना
बोरानाडा थाने के एसआई मानाराम ने पाल द्वितीय स्थित विकास विहार में सुरता नगर खुडाला हाल विकास विहार निवासी सोनाराम पुत्र घेवरराम विश्रोई एवं फींच लूणी निवासी सुखराम पुत्र फूसाराम विश्रोई के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 5.440 ग्राम अवैध डोडा पोस्त एवं 01.870 ग्राम गांजा बरामद किया है। अभियुक्तों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में प्रकरण दर्ज किया गया है।

दूरदृष्टि न्यूज़ की एप्लीकेशन यहाँ से इनस्टॉल किजिए – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews

Related posts: