पाइन लाइन से पानी चोरी 16 लोगों के खिलाफ केस दर्ज

जोधपुर(डीडीन्यूज),पाइन लाइन से पानी चोरी 16 लोगों के खिलाफ केस दर्ज। निकट के भाकरासनी – सालावास रोड के बीच चल रही पेयजल लाइन को क्षतिग्रस्त कर पानी चोरी की जा रही है। जलदाय विभाग द्वारा जब चैकिंग की गई तो इसका खुलासा हुआ। पेयजल लाइन को क्षतिग्रस्त कर पानी चुराने के आरोप में 16 लोगों को नामजद कर केस दर्ज कराया गया है। विवेक विहार पुलिस इस संबंध में अब जांच कर रही है।

इसे भी पढ़ें – विवाद के चलते युवक का कार में अपहरण, मोबाइल और चेन लूटी

पुलिस के अनुसार रमेश मेघवाल ने रिपोर्ट दी है। इसमें पुलिस को बताया कि 7 मार्च को भाकरासनी से सालावास गांव के बीच में सरकारी पाइप लाइन को क्षतिग्रस्त करके पानी की चोरी की जा रही थी। पुलिस ने इसमें भाकरासनी निवासी अनिल भाटी,सुगणा राम मेघवाल,गोपाराम पुत्र ओगडऱाम, भींयाराम पुत्र गोगडऱाम, दिनेश पुत्र रूपसिंह राजपुरोहित,मुकेश पुत्र नेमाराम,हेमाराम पुत्र नेमाराम, ओमप्रकाश पुत्र चिमनसिंह, ओम प्रकाश पुत्र भंवरलाल, दिनेश पुत्र जोधसिंह, दिनेश पुत्र शभूराम, पूनाराम पुत्र मूलाराम, कमलेश पुत्र भंवरलाल,संतोक पुत्र लिखमाराम, पुखराज पुत्र नारायणराम,भंवरलाल पुत्र तिलाराम निवासी सालावास को नामजद किया गया है।

अलग अलग स्थानों से दुपहिया वाहन चोरी 
सरदारपुरा पुलिस ने बताया कि राजवा निवासी श्रवण कुमार पुत्र रामाराम जाट अपनी बाइक लेकर 12वीं रोड चौराहा के पास आया था। यहां एक कोरियर कंपनी के बाहर से उसकी बाइक चोरी हो गई। कुड़ी भगतासनी पुलिस के अनुसार सेक्टर 7 निवासी छोटूराम पुत्र बिरमाराम मेघवाल की बाइक उसके घर के बाहर से अज्ञात शख्स चुरा ले गया।