आधी रात को गाडिय़ों में तोडफ़ोड़,ज्वलनशील पदार्थ डाला

जोधपुर,शहर के चौपासनी हाउसिंग बोर्ड स्थित सेक्टर 21 में आधी रात को असामाजिक तत्वों ने मिलकर एक युवक के घर के बाहर खड़ी गाडिय़ों में तोडफ़ोड़ करने के साथ ज्वलनशील पदार्थ डाल दिया। इसमेें एक लडक़ी भी शामिल है। बदमाश युवक अपने चेहरे को ढके हुए थे। घटनाक्रम सीसीटीवी फुटेज मेें दिखा है। इस बारे में चौपासनी हाउसिंग बोर्ड थाने में नामजद लोगों के खिलाफ शिकायत दी गई है। चौपासनी हाउसिंग बोर्ड सेक्टर 21/372 निवासी हेेमंत पुत्र सोहनलाल आचार्य की तरफ से शिकायत दी गई। इसमें बताया कि 3 जुलाई की आधी रात तकरीबन सवा तीन बजे एक लडक़ी और तीन चार युवक आए। युवकों ने चेहरों को कपड़े से ढाक रखा था। इन लोगों के हाथों में लगिया और लकडिय़ां थी। उसके घर के बाहर खड़ी दो गाडिय़ों में तोडफ़ोड़ कर नुकसान पहुंचाया।

ये भी पढ़ें- युवक से मारपीट कर हाथ में पहनी अंगुठियां चुराने वाले तीन आरोपी गिरफ्तार

पीडि़त का आरोप है कि पूर्व में इन लोगों ने ऐसी हरकत की। लडक़ी लवीना है जो अपने परिचितों को बुलाकर यह हरकत करवा रही है। उसके साथ में अमित जैन,हसन खान, राना तेजी आदि थे। लडक़ी उसे पहले भी झूठे केस में फंसाने का बोल चुकी है, जिसके चलते पूर्व में राजीनामा किया गया था। चौपासनी हाउसिंग बोर्ड पुलिस ने घटना में शिकायत लेकर मामला दर्ज किया है। जांच की जा रही है।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें-http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews