जेएनवीयू गेट के सामने डिवाइडर पर चढ़ कर पलटी कार,चार घायल

-कुड़ी की तरफ जा रही थी कार

-दो की हालत गम्भीर

-घायलों को एम्स अस्पताल भेजा

जोधपुर,शहर के पाली रोड पर जेएनवीयू नया परिसर के सामने देर रात एक कार डिवाइडर पर टकराने के बाद पलटी खा गई। हादसे में चार युवक घायल हुए हैं जिनमें दो की हालत गंभीर बनी है। जिन्हें उपचार के लिए एम्स अस्पताल ले जाया गया है। दो को सामान्य चोट बताई जाती है।

यह भी पढ़िए-मुख्यमंत्री गहलोत शुक्रवार को पेश करेंगे राज्य का बजट

सूचना पर भगत की कोठी पुलिस मौके पर पहुंची। बताया गया कि कार भगत की कोठी से होते हुए कुड़ी की तरफ जा रही थी। भगत की कोठी पुलिस थाने के हैडकांस्टेबल दिलीप ने बताया कि क्वार्टज कार देर रात भगत की कोठी से होते हुए कुड़ी की तरफ जा रही थी। यह कार जब जेएनवीयू नया परिसर के गेट के सामने पहुंची तो अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकाने के बाद पलटी खाकर दूसरी तरफ जाकर उल्टी हो गई।

इसे भी पढ़िए- डॉ एसएन मेडिकल कालेज में पीजी की पांच सीटों की स्वीकृति

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार कार हवा में उछलकर गिरी और डिवाइडर से दूसरी तरफ जा गिरी। हैडकांस्टेबल दिलीप के अनुसार चार लोग घायल हुए हैं। दो सामान्य है जबकि दो गंभीर घायलों को उपचार के लिए एम्स अस्पताल भेजा गया है।

http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews