कप्तान रूट का दोहरा शतक, इंग्लैंड ने बनाए 8 विकेट पर 555 रन

भारत-इंग्लैंड टेस्ट सीरीज

इंग्लैंड, भारत इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के पहले मैच के दूसरे दिन इंग्लैंड के कप्तान जो रूट ने अपना पाँचवा दोहरा शतक बनाया और 218 रन बनाकर ऑउट हुए। रूट ने 341 वी गेंदों में अश्विन के ओवर में छक्का जड़कर अपना दोहरा शतक पूरा किया। उनका साथ ऑलराउंडर बैन स्टोक्स ने दिया, स्टोक्स ने 82 रन बनाए और चौथे विकेट के लिए दोनों के बीच 124 रनों की पार्टनरशिप हुई। स्टोक्स के ऑउट होने के बाद रूट ने ओली पोप के साथ 5 वें विकेट के लिए 86 रन जोड़े। पोप 34, बटलर ने 30 रन बनाए और आर्चर शून्य पर आउट हुए,बैस 28 रन और लीच 6 रन बनाकर डटे हुए हैं। इंग्लैंड ने दिन का खेल खत्म होने तक 555/8 का स्कोर बना लिया था, और अभी भी उन्होंने पारी घोषित नही की है। भारत के गेंदबाज पहले दो सेशन में केवल एक ही विकेट ले सके थे पर आख़री सेशन में गेंदबाजों ने 4 विकेट लिए। बुमराह,अश्विन,नदीम और ईशांत इन सभी ने 2-2 विकेट लिए।

Similar Posts