महिला दिवस पर अस्पतालों में लगाए कैंप

जोधपुर(डीडीन्यूज),महिला दिवस पर अस्पतालों में लगाए कैंप। अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर डॉ. एसएन मेडिकल कॉलेज से संबद्ध अस्पतालों में कैंसर स्क्रीनिंग कैंप लगाए गए। एमडीएम में डॉ.दिनेश दत्त शर्मा व एमजीएच में डॉ.ललित किशोर ने सेवाएं दीं।

इसे भी पढ़ें – नवजीवन संस्थान में भाजपा महिला मोर्चा ने मनाया फाग महोत्सव

ब्रेस्ट कैंसर के लिए 26 मरीजों की स्क्रीनिंग की गई। प्रतापनगर जिला अस्पताल में भी ब्रेस्ट,सर्वाइकल, ओरल कैंसर को लेकर कैंप हुए। मंडोर जिला अस्पताल में गायनी विभाग की ओर से प्रोजेक्टर के माध्यम से गर्भावस्था व टीकाकरण की जानकारी दी गई। बालेसर में भी कैंसर स्क्रीनिंग कैंप हुआ। वैन टीम ने 51 मरीजों की स्क्रीनिंग की।

उम्मेद अस्पताल में भी महिला मरीज व कर्मचारियों के लिए सर्वीकल कैंसर स्क्रीनिंग के लिए पेप स्मीयर जांच कैंप हुआ। गायनोकॉलोजिस्ट डॉ.रेखा जाखड़ ने बताया कि उम्मेद में कोलेनोस्कोपी व पेप स्मीयर द्वारा जांच हुई। कुल एमडीएम-उम्मेद में 52 मरीजों की कैंसर की प्रारंभिक जांचें हुई।