अवैध शराब कारोबियों के खिलाफ अभियान,कई लोगों को आबकारी अधिनियम में पकड़ा
जोधपुर(डीडीन्यूज),अवैध शराब कारोबियों के खिलाफ अभियान,कई लोगों को आबकारी अधिनियम में पकड़ा। कमिश्नरेट पुलिस ने शुक्रवार को माइनर एक्ट में कार्रवाई करते हुए आबकारी,आर्म्स एक्ट आदि के प्रकरण दर्ज किए। अलग अलग स्थानों से देशी अंग्रेजी मदिरा के अवैध बीयर को भी जब्त किया गया।
कुड़ी भगतासनी थानाधिकारी हमीर सिंह ने झालामंड गांव में हरीराम पुत्र बाबूलाल को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 4 केन,8 बोतल बीयर जब्त की। जबकि थाने के एएसआई महादेव ने 9 सेक्टर में विनीत मेवाड़ा पुत्र अनिल मेवाड़ा को पकड़ा और 50 पव्वे देशी शराब के जब्त किए। मथानिया थाने के एसआई चन्द्रकिशोर ने रिणिया गांव में रामपाल पुत्र सेठाराम राव से देशी शराब के 48 पव्वे बरामद किए।
इधर सूरसागर थाने के हैड कांस्टेल सेणीदान ने भैरवा भाखर भील बस्ती कबीर नगर क्षेत्र में फरीदा पत्नी पारस नट को गिरफ्तार कर बेचने को रखे 07 पव्वे जब्त किए।
चौपासनी हाऊसिंग बोर्ड थाने के एएसआई भीम सिंह ने बिहारी कॉलोनी पूर्वी पाल विस्तार योजना में अंकित पुत्र किशनलाल आचार्य को गिरफ्तार किया और अवैध शराब जब्त की। वहीं बासनी थाने के हैड कांस्टेबल किशनाराम ने छीपों की प्याऊ सांगरिया क्षेत्र में गोविन्द पुत्र मूलाराम सुथार,बासनी थाने के एसआई सुरेश ने पाल मैन रोड राधाकृष्ण विहार क्षेत्र में रमेश सिंह पुत्र भग सिंह को पकड़ा और शराब जब्त की। एसआई सुरेश कुमार ने कार शो रूम सालावास रोड पर अवैध शराब बेचने की सूचना पर दबिश दी तो मौके से तस्कर भाग छूटा। पुलिस ने मौके पर रखी शराब जब्त की।
दो सवारियों के पास मिला अवैध डोडा पोस्त,जमानत पर रिहा
मंडोर थाने के एएसआई शेषाराम ने एनएलयू के सामने रेस्टोरेंट कंट्री साईड कैफे में बिठाकर शराब पिलाने के आरोप में जावेद को पकड़ा और वहां से अंग्रेजी शराब की बोतलें जब्त की।
