नशेडिय़ों के खिलाफ अभियान, 50 नशेड़ी गिरफ्तार
सात वाहन भी सीज किए गए
जोधपुर, कमिश्नरेट में बढ़ते अपराधों व नशा प्रवृति की रोकथाम को लेकर लगातार ऑपरेशन तौबा का अभियान चलाया जा रहा है। इसके लिए टीम गठित कर नशेडिय़ों की धरपकड़ की जाती है। इसी क्रम में रविवार को कमिश्नरेट के कई थानों में नशे के खिलाफ कार्रवाई करते हुए कुल 50 नशेडिय़ों को पकड़ा गया। पुलिस कमिश्नर जोस मोहन के निर्देश पर कमिश्नरेट के अलग-अलग थाना इलाकों में रविवार को एक बार फिर कार्रवाई की गई। एसीपी दरजाराम ने बताया कि रातानाडा थाना इलाके में कार्रवाई की गई। इसके लिए विशेष टीम ने नशेडिय़ों की अधिक आमद- रफत वाले विशेष स्थानों को चिन्हित कर धरपकड़ का अभियान शुरू किया गया।
जिसके तहत कुल 27 युवाओं को दस्तयाब कर पुलिस थाना रातानाडा लाया गया, फिर उनसे पूछताछ की गई। इस दौरान नशेडिय़ों के 7 वाहनों को एमवी एक्ट के तहत सीज किया गया। समस्त दस्तयाबसुदा नशेड़ी व्यक्तियों को बाद में नशेडी लोगों के अभिभावकों को बुलाकर नशा नहीं करने को लेकर लिखित में रिपोर्ट ली गई। जिसमें भविष्य में नशा नहीं करने की शपथ दिलाई गई। इसी प्रकार एसीपी नीरज शर्मा ने बताया कि रविवार को नशेडिय़ों की धरपकड़ करते हुए कुल 33 नशेडिय़ों को पकड़ा गया। जिसमें दो मुकदमें दर्ज करते हुए एक वारंटी को भी गिरफ्तार किया गया।
इस दौरान प्रतापनगर थानाधिकारी सोमकरण, देवनगर थानाधिकारी जयकिशन सोनी, चौहाबो थानाधिकारी लिखमाराम व राजीव गांधी नगर थानाधिकारी मूलसिंह भाटी सहित पुलिस कार्मिक शामिल थे। इस दौरान नशेडिय़ों के अभिभावकों को मनोवैज्ञानिक तरीके से समझाइश कर नशा नहीं करने व नशा करने के नुकसान बताए गए। सभी की काउंसलिंग की गई।
दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन अभी डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews