आधार में दस्तावेज अद्यतन के लिए 8 मई से शिविर
जोधपुर,दस वर्ष पूर्व बने आधार में दस्तावेज अद्यतन में शेष रहे आमजन के लिए मण्डोर ब्लॅाक के चार स्थानों पर 8 मई से स्थायी शिविर लगाए जाएंगे।सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग ब्लॅाक मण्डोर के प्रोग्रामर नरेश कुमार ने बताया कि यह शिविर राजीव गांधी सेवा केन्द्र ग्राम पंचायत लोरड़ी पण्डितजी, राजीव गांधी सेवा केन्द्र ग्राम पंचायत सूरपुरा,राजीव गांधी सेवा केन्द्र ग्राम पंचायत दईकड़ा तथा राजीव गांधी सेवा केन्द्र ग्राम पंचायत डांगियावास में लगाए जाएंगे।
ये भी पढ़ें- डिफेंस सेक्टर में अपार कैरियर संभावना विषय पर व्याख्यान
उन्होंने बताया कि शिविर में नियुक्त ऑपरेटर निर्धारित शुल्क अनुसार आधार में अद्यतन करेंगे। उन्होंने कहा नियुक्त ऑपरेटर शिविर दिवसों में कार्यालय को सूचित किए बिना अवकाश का उपयोग नहीं करेंगे तथा दिनांकवार कैम्प की प्रगति रिपोर्ट निर्धारित प्रपत्र में भरकर कार्यालय को ई-मित्र के माध्यम से भिजवाएंगे।
दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें- http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews