called-the-entrepreneur-as-a-gangster-demanded-three-crores

उद्यमी को गैंगस्टर बनकर फोन किया, तीन करोड़ मांगे

  • पुलिस में दर्ज कराई रिपोर्ट
  • अनुसंधान आरंभ

जोधपुर,उद्यमी को गैंगस्टर बनकर फोन किया, तीन करोड़ मांगे। शहर के एक उद्यमी को दो बदमाशों ने गैंगस्टर बनकर फोन किया। उन्हें फोन पर तीन करोड़ की फिरौती मांगी अन्यथा जान से हाथ धोने की धमकी दी। उद्यमी की तरफ से प्रतापनगर थाने में मामला दर्ज करवाया गया है। एएसआई मुकेश कुमार इस बारे में तफ्तीश कर रहे है।

ये भी पढ़ें- घर में तांकझांक से टोकने पर मारपीट,छत से फेंका पत्थर

चौपासनी रोड नाइयों की बगेची के सामने रहने वाले उद्यमी विनोद सिंघवी पुत्र उम्मेदमल सिंघवी की तरफ से मामला दर्ज करवाया गया। इसमें बताया कि वे सोमवार को सुबह अपने कार्यालय में बैठे थे। एक व्यक्ति का कॉल आया और कहा कि वह गैंगस्टर पुखराज विश्रोई बोल रहा है। यदि जान प्यारी है तो 3 करोड़ रुपए दे देना। रिपोर्ट के अनुसार इसके बाद में किसी सैय्यद नजरूल इस्लाम का फोन आया और कहा कि सुबह पुखराज विश्रोई से बात हुई थी। उस बारे में क्या सोचा है। तीन करोड़ रुपए दे देना अन्यथा जान से हाथ धोना पड़ेगा। उद्यमी विनोद सिंघवी के अनुसार कॉल करने वाले शख्स ने सुबह 11 से दोपहर 1 बजे के बीच कॉल किए थे। घटना में प्रतापनगर थाने के एएसआई मुकेश कुमार की तरफ से तफ्तीश की जा रही है। सिंघवी ने अपनी जान को खतरा बताते हुए इनके गैंंगस्टर होने का अंदेशा जताया है। फिलहाल पुलिस आने वाले नंबरों को ट्रेस करने के साथ पता लगाने का प्रयास कर रही है।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें-http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews