फ्लिपकार्ड कस्मटर केयर कार्मिक बन फोन किया और एक लाख रुपए निकाले

-एयरपोर्ट पुलिस ने शिकायत पर रुपए होल्ड कर वापस कराए

जोधपुर,कमिश्नरेट की एयरपोर्ट थाना पुलिस ने महिला की शिकायत पर ऑनलाइन ठगी के रुपए होल्ड कराए, जिसे सोमवार को उन्हें वापस कराए गए। महिला की जागरूकता और पुलिस की सजगता के कारण रुपए वापस आए हैं। थानाधिकारी कैलाश दान विश्नोई ने बताया कि मिनी मेट कॉलोनी एयरफोर्स की प्रज्ञा एस खरे पत्नी किशोर कुमार खरे ने 26 मार्च को थाने में शिकायत की थी कि उन्होंने ई-कॉमर्स कंपनी फ्लिपकार्ट पर कुछ सामग्री खरीदने के लिए ऑर्डर किया था। कुछ देर बाद आर्डर कैंसिल का मैसेज मोबाइल नंबर पर आया, जबकि ऑर्डर कैंसिल नहीं किया था। इसके बाद उन्होंने गूगल से फ्लिपकार्ट कस्टमर केयर का मोबाइल नंबर निकाला, जिस लिंक पर उन्होंने क्लिक किया। लिंक फ्लिपकार्ड की तरह ही नकली बनाकर रखी थी। फोन करने पर कस्टमर केयर अधिकारी बनकर बात कर रहे ठग ने एक एप्लीकेशन डाउनलोड करने के लिए कहा। ठग की बातों में आकर एप डाउनलोड कर लिया। इसके कुछ देर बाद ही खाते से 95 हजार और 5 हजार रुपए सहित कुल एक लाख रुपये निकल गए।

देर रात लगी भीषण आग का वीडियो देखिए- हैण्डीक्राफ्ट फैक्ट्री में लगी भीषण आग

पता चला कि उनके साथ ठगी हो गई है तो वे थाने में शिकायत लेकर आई। तुरंत ही साइबर एक्सपर्ट कांस्टेबल रमेश और सुरेश ने साइबर पोर्टल के अधिकारियों से संपर्क किया और पूरी जानकारी दी। इसके बाद ठग के खाते में गए एक लाख रुपए होल्ड कराए, जो मंगलवार को उन्हे वापस कराए हैं। पुलिस ने बताया कि किसी प्रकार की साईबर ठगों का शिकार होने पर अविलम्ब साईबर हैल्प लाईन न. 1930 पर कॉल करें या नजदीकी पुलिस थाना में शिकायत दर्ज कराएं।

एक बार इसका एप इंस्टॉल कीजिए लिंक क्लिक करने से छुटकारा पाइए खबर खुद आ जाएगी आपके मोबाइल में http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews