परिचित बनकर शातिर ने 80 हजार रुपए खाते से ट्रांसफर किए

  • दुर्घटना का कहकर शातिर ने उलझाया
  • रुपए डालने की बात कहता रहा

जोधपुर(डीडीन्यूज),परिचित बनकर शातिर ने 80 हजार रुपए खाते से ट्रांसफर किए। शहर के एक व्यक्ति से शातिर ने परिचित बनकर खाते में 80 हजार रुपए डलवा दिए। शातिर ने परिचित बनकर स्टाफ में किसी का दिल्ली में एक्सीडेंट होना बताया और रुपए डालने को कहा। पीडि़त ने दो तीन बार में उसके खाते में 80 हजार रुपए डाल दिए। बाद में साइबर ठगी का पता लगा तब वह पुलिस के पास पहुंचा।

इसे भी पढ़ें – माताजी को लगाया ठंडे का भोग मंदिर में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़

साइबर पोर्टल पर शिकायत दिए जाने के बाद अब पुलिस जांच में जुटी है।मिल्कमैन कॉलोनी में रहने वाले हरीश भाटिया ने पुलिस को दी रिपोर्ट में बताया कि वह पेशे से पत्रकार है। गत दिनों वे नाकोड़ा तीर्थ पर गए थे। तब किसी ने परिचित बनकर फोन किया और कहा कि मैंने आपके खाते में 45000 रुपये जमा करवाए हैं। मेरे स्टाफ में किसी की दिल्ली में दुर्घटना हो गयी है। उसका ऑपरेशन होगा।

उस वक्त भाटिया उस टाईम नाकोड़ा मंदिर में थे। उन्होंने अपने मिलने वाले से अपने मोबाइल से रुपये स्थानान्तरण करने को कहा। उस समय पत्नी द्वारा खाते में रुपए आना बताया। इस पर उन्होंने अपने परिचित द्वारा फोन आने पर 35000 रुपए स्थानान्तरण करने को कहा। उन्होंने खाते में स्थानान्तरण कर दिए। अंजान परिचित द्वारा वापिस फोन आया कि अब इस डॉक्टर के खाते में 20,000 रुपए और जमा कराओ। तब भाटिया ने कहा कि वे गाड़ी पर है और जोधपुर आने पर रुपए डाल देंगे।

बाद में उस शातिर द्वारा लगातार कॉल किया जाता रहा और कहा कि मरीज का ऑपरेशन करना है जल्दी से रुपए ट्रांसफर करो। यहां जोधपुर पहुंच कर उन्होंने अपनी बेटी के जरिए हाथोंहाथ डॉक्टर के नाम पर 20 हजार रुपए ट्रांसफर कर दिए। बाद उसने 25 हजार रुपए और डालने और डलवाने की बात की। बेटी ने जब फोन चैक किया तो पता लगा कि उनके खाते से 80 हजार रुपए निकाल लिए गए।