रात को पत्नी का इलाज कराने अस्पताल में व्यस्त,सुबह तक चोर कार ले गए

जोधपुर,रात को पत्नी का इलाज कराने अस्पताल में व्यस्त,सुबह तक चोर कार ले गए। शहर के मथुरादास माथुर अस्पताल में वाहन चोरी होना आम बात सी हो गई। एक व्यक्ति की कार को ट्रोमा सेंंटर के बाहर से कोई चुरा ले गया। पीडि़त ने इस बारे में शास्त्रीनगर थाने में कार चोरी का प्रकरण दर्ज करवाया है। अमरपुरा फार्म बाग मंडोर निवासी भीकाराम पुत्र मोहनलाल मेघवाल की तरफ से पुलिस में रिपोर्ट दी गई।

यह भी पढ़ें – जिले में 8वीं तक व आंगनवाड़ी केंद्रों में 13 जनवरी तक अवकाश

रिपोर्ट में बताया कि वह 25 दिसम्बर की रात को अपनी पत्नी का इलाज कराने के लिए एमडीएम अस्पताल के ट्रोमा सेंटर पर आया था। जहां पर उसकी पत्नी को भर्ती रखा गया। उसने अपनी कार ट्रोमा सेंटर के बाहर खड़ी की थी। 26 की सुबह वह पत्नी को छु़ट्टी दिलाकर कार तक लौटने लगा तो कार अपने स्थान पर नहीं मिली। कोई उसे चुरा ले गया था। पीडि़त व्यस्त होने के चलते पुलिस में अब कार चोरी का प्रकरण दर्ज करवाया है।

दूरदृष्टि न्यूज़ की एप्लीकेशन यहाँ से इनस्टॉल कीजिए – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews