फर्जी दस्तावेज से दवाईयों का कारोबार, धोखाधड़ी का आरोपी गिरफ्तार

जोधपुर, शहर की शास्त्रीनगर पुलिस ने धोखाधड़ी के आरोप में एक व्यक्ति को उदयपुर से गिरफ्तार किया है। इस बारे में साथ काम करने वाले एक शख्स ने धोखाधड़ी का केस दर्ज करवाया था। मामला डेढ़ दो साल पहले का है। शास्त्रीनगर थाने के एएसआई प्रहलादराम ने बताया कि घटना में वर्ष 2020 में नित्यानंद की तरफ से मामला दर्ज करवाया गया था। इसमें बताया कि वह मेडिकल लाइन में एमआर था। उदयपुर का रहने वाला रवि कपूर साथ काम करता था।

एक दिन झांसे मेें लेकर उसने दवाईयों के कारोबार के लिए साथ काम करने की इच्छा जताते हुए उसके दस्तावेज मांगे थे। दस्तावेज दिए जाने के बाद रवि कपूर ने उनका दुरूपयोग करते हुए एक मेडिकल दवाई की फर्म खोलने के साथ ग्राहक बनाते हुए जयपुर के नरेश तिवारी से 51 हजार रूपए ले लिए थे। इसका पता लगने पर नित्यानंद ने शास्त्रीनगर थाने में मामला दर्ज कराया था। एएसआई प्रहलादराम ने बताया कि घटना में अब उदयपुर के अशोक विहार शीतल वाटिका के पास रहने वाले रवि कपूर पुत्र जवाहरलाल को गिरफ्तार किया गया। उसे कोर्ट में पेश किया गया जहां से जेल भेजे जाने के आदेश हुए।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews