Doordrishti News Logo

घर की दीवार फांद कर बाइक और स्कूटी को जलाया

जोधपुर, शहर के बासनी इलाके सांगरियां फांटा पाल मेला रोड पर रहने वाले एक व्यक्ति के घर की दीवार फांद कर दो बदमाशों ने उसकी बाइक और स्कूटी को जला दिया। पीडि़त ने इस बारे में एक युवक और उसके साथी पर इसका आरोप लगाया है। बासनी पुलिस घटना में जांच कर रही है।

बासनी पुलिस ने बताया कि सांगरिया फांटा पाल मेला रोड निवासी गौरव भाटी की तरफ से रिपोर्ट दी गई। इसमें बताया कि उसके घर की दीवार फांद कर रात को प्रवीणसिंह बाघेला और उसका दोस्त आया। इन लोगों ने उसकी घर में खड़ी बाइक और स्कूटी पर ज्वलनशील पदार्थ डाला और आग लगा दी और दोनों भाग गए। परिवार में जाग होने पर गाडिय़ों पर लगी आग को बुझाया गया। बासनी पुलिस ने बताया कि नामजद आरोपियों की तलाश की जा रही है।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews