15 दिन में शहर की 12 मोबाइल दुकानों में सेंधमारी
अभय कमाण्ड में कैमरों के बावजूद एक भी चोरी नहीं खुली
जोधपुर,शहर में चोरों के बढ़ते हौंसलों से पुलिस की गश्त भी फीकी पड़ती नजर आ रही है। शहर में देखा जाए तो पिछले 15 दिनों में 12 मोबाइल की दुकानों में सेंध की घटनाएं हुई हैं। मगर पुलिस एक भी वारदात को नहीं खोल पाई है। चोर पुलिस की पकड़ से दूर हैं। इन सभी दुकानों में चोरी का तरीका भी एक जैसा ही है। इसके चलते इसमें एक ही गैंग का हाथ होने की आशंका है। शहर में कई जगहों पर अभय कमांड के कैमरे लगे होने के बावजूद मोबाइल दुकानों को निशाना बनाने वाली गैंग पुलिस से दूर है।
गत 18 मार्च को सांगरिया रोड पर 3 मोबाइल की दुकान में चोरी की वारदात सामने आई थी,जबकि एक दुकान में फर्नीचर का गेट नहीं खुलने की वजह से चोर अपने इरादों में सफल नहीं हो पाए। सूरसागर थाना क्षेत्र के कायलाना चौराहा पर भरत सोलंकी की रजनी एंटरप्राइजेज नाम की मोबाइल शॉप है। यहां पर 8 मार्च की देर रात 1 बजकर 46 मिनट पर दुकान का शटर मोडक़र चोरी की वारदात हुई।
ये भी पढ़ें-फर्जी ई-टिकट पर यात्रा करते यात्री को पकड़ा
चोर यहां से गल्ले में रखे 70 हजार रुपए और 3 महंगे मोबाइल चुराकर ले गए। सुबह दुकान खोलने पर मालिक को चोरी का पता चला। इसके बाद 9 मार्च को सूरसागर थाने में मामला दर्ज करवाया गया। मोबाइल की डिटेल्स आदि जानकारी देने के बावजूद पुलिस अभी तक आरोपियों को नहीं पकड़ पाई है। सीसीटीवी में घटना से 2 मिनट पहले पुलिस की गाड़ी उस इलाके से निकलती दिखाई दे रही है। चोरी की इस वारदात के समय पुलिस की चेतक 3 बार दुकान के इर्द-गिर्द घूमी लेकिन उन्हें भी दुकान में घुसे चोरों का पता नहीं चला।
इधर चौपासनी हाउसिंग बोर्ड में रोहित माथुर की बजरंग मोबाइल नाम से शॉप मेड़तिया गार्डन के सामने है। 9 मार्च को यहां पर 2 चोर शटर मोडक़र अंदर घुसे। इस दुकान में मोबाइल सर्विस किए जाते हैं। इसके चलते कई कस्टमर के मोबाइल सर्विस के लिए आए हुए थे। चोर दुकान से 6 स्मार्टफोन और 18 हजार रुपए केश लेकर चले गए। सीसीटीवी में चोरी की यह पूरी घटना कैद हो गई,लेकिन अभी तक चोर पुलिस की पकड़ से दूर है। इस घटना के अगले दिन 10 मार्च को बिड़ला स्कूल के सामाने गंगाणा रोड पर मोबाइल की दुकान में चोरी की वारदात हुई। चोर दुकान का शटर मोडक़र अंदर घुसे और गल्ले में रखे 41 हजार रुपए, 4 मोबाइल और एसेसरीज चोरी की ले गए। इसका सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है। जिसमें दो युवक दुकान में चोरी करते नजर आ रहे हैं। चोरी की इस दोनों वारदात में एक ही बाइक का प्रयोग किया गया। यहां भी अभय कमांड के कैमरे रात के समय खराब थे।
ये भी पढ़ें- राज्य के 75 कलाकारों का सम्मान आज
सीएचबी में एक साथ टूटे 4 दुकानों के ताले
चोरों की इस गैंग को पुलिस का कोई डर नहीं है। बेखौफ चोरों ने 12 मार्च की रात भी 4 दुकानों के शटर तोडक़र चोरी की वारदात की,जिसमें चौपासनी हाउसिंग बोर्ड थाना क्षेत्र में राधे मोबाइल,कैलाश मेगा मार्ट और पास की 2 अन्य दुकानों में वारदात हुई।
बासनी थाना क्षेत्र के सांगरिया रोड स्थित किशोर माली की मोबाइल की शॉप में 18 मार्च को रात्रि को चोरों ने दुकान का शटर मोड कर 20000 रोकड़ चुरा लिए। इसके अलावा दुकान में रखे 9 महंगे स्मार्टफोन भी ले गए। अगले दिन पीडि़त ने पुलिस थाने में मामला दर्ज करवाया। चोरी की वारदात सीसीटीवी कैमरे में भी रिकॉर्ड हुई है।
दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें- http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews