जोधपुर,जेडीए आयुक्त कमर चौधरी की अध्यक्षता में दो-दिवसीय भवन मानचित्र अनुमोदन समिति एलपी एवं बीपी की उच्चस्तरीय बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में सचिव हरभान मीणा, निदेशक आयोजना राजेश वर्मा, निदेशक अभियांत्रिकी लादूराम विश्नोई, उपायुक्त राजेन्द्र सिंह चांदावत, अनिल कुमार पूनिया, नीरज मिश्रा, कंचन राठौड़, डीटीपी अनुज अग्रवाल, लोकेन्द्र मीणा सहित विभिन्न अधिकारी मौजूद थे। भवन मानचित्र अनुमोदन समिति बैठक में बिल्डिंग प्लान के कुल 7 प्रकरण रखे गये जिस पर चर्चा करते हुए 5 प्रकरणों का अनुमोदन किया गया। इसी प्रकार बैठक में ले-आउट प्लान जोन उत्तर के 12, दक्षिण के 42, पूर्व के 9 तथा पश्चिम के 8 प्रकरणों सहित कुल 71 प्रकरण निर्णयार्थ रखे गये। बैठक में चर्चा करते हुए कुल 57 प्रकरणों का अनुमोदन किया गया एवं शेष प्रकरणों को आवश्यक कमी पूर्ति उपरान्त आगामी बैठक में रखे जाने का निर्णय लिया गया।