बजट प्रदेश में खुशहाली लाएगा- प्रो.अय्यूब व गणपत सिंह
सामाजिक सुरक्षा,आमजन की ज़रूरतों का आजीवीकोन्मुखी बजट
जोधपुर,मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा शुक्रवार को प्रस्तुत राजस्थान का बजट 2023-24 पर सूरसागर विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस प्रत्याशी शिक्षाविद प्रो.डॉ.अय्यूब खान तथा नगर निगम दक्षिण जोधपुर के प्रतिपक्ष नेता गणपत सिंह चौहान ने संयुक्त बयान जारी करके बताया कि राजस्थान का यह बजट सामाजिक सुरक्षा के साथ आमजन की ज़रूरतों को पूरा करने वाला आजीवीकोन्मुखी बजट है जो प्रदेश में खुशहाली लाएगा। बजट की विशेषताओं पर टिप्पणी करते हुए बताया कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने घरेलू बिजली के 100 युनिट और किसानों को 2000 युनिट तक मुफ्त रखकर आमजन को बड़ी राहत दी है।
ये भी पढ़ें- खेलो इंडिया में जोधपुर की मुक्केबाज वैष्णवी का चयन
चिकित्सा सेवाओं के लिये 500 अतिरिक्त एम्बुलैन्स,15 जिलों में नशा मुक्ति केन्द्र,मारवाड़ मेडिकल यूनिवर्सिटी,तीन जिलों में 1000 करोड़ लागत से मेडिकल कॉलेज, चिरंजीवी स्वास्थ्य योजना 10 लाख से बढाकर 25 लाख व बीमा 10 लाख तक,नया आयुर्वेद विश्वविद्यालय, शिक्षा के क्षेत्र में पायलट कोर्सेज के लिये राजीव गांधी एविएशन इंस्टीट्यूट,15 जिलों में बालिका विद्यापीठ,शहरी तथा ग्रामीण ओलम्पिक खेल,बेरोजगारों को वन टाइम रजिस्ट्रेशन के साथ सभी भर्ती परीक्षाएं निःशुल्क,75 किमी यात्रा मुफ्त 500 करोड़ की युवा नीति, समस्त निगम पर ओपीएस लागू, सड़कों के निर्माण व रिपेयरिंग के लिये 6 हज़ार करोड़ रुपये स्वीकृत किये हैं, 30 हज़ार सफाई कर्मियों की भर्ती, प्रत्येक जिले में 100 बैड का यूथ हॉस्टल,फूड सेफ्टी ऑफिस की घोषणा की है। उन्होने बताया कि यह बजट सर्वसमावेशी और बहुआयामी है जो भविष्योन्मुखी व अभिनंदनीय है।
दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें- http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews