Doordrishti News Logo

आत्मनिर्भर भारत के निर्माण को पूर्ण समर्पित बजट- सांसद चौधरी

पाली/जोधपुर, पाली सांसद और पूर्व केन्द्रीय राज्य मंत्री पीपी चौधरी ने मंगलवार को पेश हुए आम बजट पर अपनी प्रतिक्रया देते हुए इसे आत्म निर्भर भारत के निर्माण को पूर्ण रूप से समर्पित बजट बताया। सांसद चौधरी ने कहा कि 21वीं सदी में हमारे देश को मजबूत रूप से स्थापित करने का यह बजट दिशा-दर्शन है। भारतीय इकॉनोमी की ग्रोथ रेट बढ़ाने के लिए मोदी सरकार ने एक तरफ न्यू इंडिया के रूप में विज्ञान, टेक्नोलॉजी, रिसर्च सेक्टर को बढ़ावा तो दूसरी ओर किसानों की भी अर्थव्यवस्था में मजबूत भागीदारी के लिए कृषि क्षेत्र में भी महत्वपूर्ण घोषणाएं की हैं।

उन्होंने कहा कि इस ऐतिहासिक बजट में युवावर्ग के सपनों को साकार करने के साथ ही दलितों, पिछड़ों, ग्रामीणों के जीवन स्तर पर का ऊंचा उठाने के लिए सशक्त नीतियां बनाई हैं। विश्वास है कि इस बजट से हमारे ग्रामीण भारत विशेषत आदिवासी एवं पिछड़े क्षेत्रों में अभूतपूर्व प्रगति होगी। आयात कम और निर्यात ज्यादा अर्थात आत्मनिर्भर भारत के निर्माण को पूर्ण समर्पित बजट की घोषणा के लिए मैं प्रधानमंत्री मोदी एवं वित्तमंत्री निर्मला को हार्दिक धन्यवाद देता हूं।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews