आपसी विवाद में भाई बना भाई के खून का प्यासा

जोधपुर, जिले के देचू पुलिस थाना क्षेत्र में चौरड़ीया गांव में देर रात आपसी विवाद के चलते दो सगे भाईयों में झगड़ा हो गया। लाठी के हमले में एक भाई की मौत हो गई। सुबह सूचना मिलने पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और मौका निरीक्षण किया। आरोपी भाई को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। दोपहर में देचू अस्पताल में शव का पोस्टमार्टम करवाया गया।

देचू पुलिस ने बताया कि चौरडिया गांव में मोड सिंह राजपूत के दो पुत्रों पेप सिंह व कल्याण सिंह के बीच कल रात किसी बात को लेकर विवाद हो गया। तकरार बढऩे पर कल्याण सिंह और पेपसिंह ने एक दूसरे पर लाठियों से हमला कर दिया। इस झगड़े में लाठी का वार लगने से पेप सिंह मौके पर ही ढेर हो गया। उसे अत्यधिक रक्तस्त्राव होने से मौत हो गई। पुलिस ने आरोपी भाई कल्याण सिंह को हिरासत में लिया है। जिससे पूछताछ की जा रही है। विवाद की वजह फिलहाल पुलिस पता लगाने का प्रयास कर रही है। देचू अस्पताल में दोपहर में शव को कार्रवाई के बाद परिजन को सौंप दिया गया।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन अभी डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews