जोधपुर, कोरोनाकाल के दौरान रक्तकोष में चल रही रक्त कमी के मद्देनजर ‘दी लाइफ सेवर फाउंडेशन’ से जुड़े राम जीवन बिश्नोई ने अपने जन्म दिवस के अवसर पर अपनी छोटी बहन कल्पना बिश्नोई के साथ रोटरी क्लब बैंक जोधपुर में रक्तदान कर अनूठा संदेश दिया। रक्तदाता रामजीवन विश्नोई ने बताया कि ब्लड हेल्पलाइन से जुड़ा होने के नाते मुझे भली-भांति पता है कि इस समय रक्त की कितनी कमी चल रही है, इसी कारण लोगों को रक्तदान के लिए प्रेरित करना मेरा फर्ज है, इस कारण जन्मदिन पर रक्तदान का निर्णय लिया। व्यक्तिगत रूप से यह मेरा 5 वां रक्तदान है। इससे पहले वे कोरोना मरीजों के लिए प्लाज्मा भी डोनेट कर चुके हैं। इस दौरान डॉक्टर्स, ब्लड बैंक स्टाफ, और दी लाइफ सेवर ब्लड हेल्पलाइन के कार्यकर्ताओं ने रक्तदाताओं की हौसला बढ़ाया। रक्तदाता कल्पना विश्नोई ने कहा कि भाई के जन्मदिन पर रक्तदान करके अच्छा लग रहा है। हमारा रक्त किसी जरूरतमंद के काम आएगा और एक यूनिट ब्लड 3 लोगों की जिंदगी बचाएगा। प्रयास करेंगे कि आगे भी ये परम्परा जारी रहे।