Doordrishti News Logo

जोधपुर, निकटवर्ती बेरू गांव स्थित सरकारी स्कूल के ताले तोडक़र वहां से कंप्यूटर सेट, प्रिंटर आदि चोरी होने का मामला पुलिस ने दर्ज किया है। अज्ञात चोरों का पुलिस पता लगाने का प्रयास कर रही है। दूसरी तरफ एक घर में सेंध लगाकर चोर नगदी व जेवर चुरा ले गए। राजीव गांधी नगर पुलिस ने बताया कि अरिहंत नगर पाल रोड निवासी गोपाल दवे पुत्र धर्मदत्त दवे ने रिपोर्ट दी। इसमें पुलिस को बताया कि 13- 14 दिसंबर की रात्रि के समय अज्ञात चोरों ने बेरू में स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में सैंधमारी करके कम्प्यूटर कक्ष के ताले तोड़े और वहां रखे दो कम्प्यूटर सेट, एक प्रिंटर और एक डिब्बा जिसमें करीब दो सौ रूपये के सिक्के थे, चुराकर ले गए। राजीव गांधी नगर पुलिस चोरों का पता लगाने का प्रयास कर रही है। दूसरी तरफ भोपालगढ़ के अरटिया खुर्द निवासी संतोष पत्नी भजनलाल विश्नोई ने रिपोर्ट दी। इसमें आरोप लगाया कि श्रवणराम उसके घर में रात्रि के समय घुसा और घर में रखी 30 हजार रूपये की नकदी व अन्य सामान चुराकर ले गया।