हथियार लेकर घर के ढालिया, शौचालय व पशु बाड़े के पत्थर तोड़े

  • पड़ासला गांव की घटना
  • महिला ने हमलावरों के विरुद्ध मामला दर्ज करवाकर प्रशासन से लगाई मदद की गुहार

जोधपुर,जिले के बापिणी के मतोड़ा थाना क्षेत्र के पड़ासला गांव की एक महिला ने उसके पुश्तेनी कब्जसुदा घर मे घुसकर 10-12 लोगों ने पत्थर से बना ढालिया,शौचालय व पशु बाड़े को जबरन तोड़कर उनके साथ मारपीट व लज्जा भंग करने तथा बीच बचाव करने आए उनके परिवार के चार-पांच लोगों पर हमला करने का मामला गुरुवार को दर्ज कराया।

ये भी पढ़ें- शराब पीकर दो गुटों में पथराव,दो को पकड़ा

पड़ासला निवासी लूणीदेवी पत्नि स्व.जेठाराम ब्राह्मण ने दर्ज रिपोर्ट में बताया कि 12 अप्रेल को वह अपने घर मे थी, उस वक्त गांव के ही चैनाराम पुत्र टीकूराम, टीकूराम पुत्र मंगलाराम,श्रवणराम पुत्र टीकूराम,श्रवणराम पुत्र चेतनराम, फगलूराम पुत्र टीकूराम जाट सहित 5-7 अन्य व्यक्ति हाथों में लाठियां, लोहे के धारदार हथियार लेकर दो गाड़ी में सवार होकर आए और उनके रहवासी कमरे में घुसकर लज्जा भंग कर मारपीट की। हमलवारों ने उसके के घर बने कच्चे ढालिया,दो शौचालय व पशु बाड़े के पत्थर व दीवार तोड़ डाले। आवाज सुनकर उनके परिवार के श्रवणराम पुत्र आज्ञाराम,कानाराम पुत्र हुकमाराम,गिरधारीराम पुत्र हीरा लाल ब्राह्मण आदि बीच बचाव करने आए तो उन्हें भी मारपीट कर घायल कर दिया।

ये भी पढ़ें- केंद्रीय मंत्री शेखावत को हाईकोर्ट से मिली आंशिक राहत, गिरफ्तारी पर रोक

प्रार्थिया की पुत्रवधू का चल रहा अस्पताल में इलाज

प्रार्थिया के चिल्लाने पर उनकी गर्भवती पुत्रवधू बचाव करने पहुंची तो उन्हें हमलावरों ने लात मारकर गिरा दी। बेहोश हुई गंभीर हालत में उसे ओसियां अस्पताल भेजा गया जहां इलाज चल रहा है। पुलिस ने बताया कि प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान किया जा रहा है।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें-http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews