Doordrishti News Logo

भरे बाजार वृद्धा के गले से सोने की चेन तोड़ी

जोधपुर,शहर के पाल रोड स्थित भादू मार्केट में एक वृद्धा के गले से बाइक सवार दो बदमाश सोने की चेन तोडक़र ले गए। चेन एक तोला वजनी है। इस बारे में वृद्धा की तरफ से लूट का प्रकरण दर्ज करवाया गया है। पुलिस अब संदिग्धों की पहचान के साथ उनकी तलाश में जुटी है।
चौपासनी हाउसिंग बोर्ड पुलिस ने बताया कि रूपरजत टाउनशिप में रहने वाली 70 साल की अमृता पत्नी स्व.किशनदत्त काबरा की तरफ से केस दर्ज करवाया गया।

ये भी पढ़ें – नाबालिग चचेरे भाई पर घर से 5 लाख के गहने चुराने का आरोप

रिपोर्ट में बताया कि वह दोपहर में पाल रोड स्थित भादू मार्केट में एसबी आई के पास से निकल रही थी। तब गली में पहले से मौजूद बाइक पर दो बदमाश पीछे से आए और गले पर झपट्टा मारकर सोने की चेन तोड़ कर ले गए। उनकी चेन एक तोला की थी। पुलिस ने बताया कि बदमाशों की तलाश के लिए आस पास लगे सीसीटीवी कैमरों से पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है। जल्दी ही मामले का खुलासा किया जाएगा।

दूरदृष्टिन्यूज़ एप्लिकेशन डाउनलोड करें-http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews