कोटा रेंज आईजी पर डोटासरा की टिप्पणी से ब्राह्मण समाज आहत

प्रदेश अध्यक्ष हस्तीमल सारस्वत ने की कड़े शब्दों में निंदा

जोधपुर,कोटा रेंज आईजी पर डोटासरा की टिप्पणी से ब्राह्मण समाज आहत। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा द्वारा कोटा रेंज के आईजी रवि दत्त गौड़ को घुटने टिकाने देने की धमकी देने की अंतर्राष्ट्रीय ब्राह्मण फेडरेशन (आईबी एफ) ने कड़े शब्दों में निंदा की है। फेडरेशन के प्रदेश अध्यक्ष हस्तीमल सारस्वत ने कहां कि पुलिस अधिकारी को ऐसी धमकी देना उनके राज कार्य में बाधा उत्पन्न करना है।

यह भी पढ़ें – जुआरियों की धरपकड़

सारस्वत ने मुख्यमंत्री एवं पुलिस महानिदेशक से मांग की है कि डोटासरा के विरुद्ध राज कार्य में बाधा उत्पन्न करने का मुकदमा दर्ज कर सख्त कार्यवाही की जाए ताकि पुलिस अधिकारी बिना किसी भय के अपने कर्तव्यों का पालन कर सकैं। फेडरेशन के युवा प्रदेश अध्यक्ष राज कुमार शर्मा एवं जयपुर के जिला अध्यक्ष शेखर शर्मा ने भी डोटासरा द्वारा दी गई धमकी की कड़े शब्दों में भर्त्सना की है।