बोरानाडा: एक ही रात में हुई तीन चोरियों का खुलासा
- दो शातिर चोर गिरफ्तार
- चुराया गया पूरा माल बरामद
जोधपुर(डीडीन्यूज),बोरानाडा: एक ही रात में हुई तीन चोरियों का खुलासा। बोरानाडा थाना क्षेत्र में गत दो अगस्त की रात को एक साथ हुई तीन चोरियों का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। पुलिस ने दो शातिर चोरों को गिरफ्तार कर चुराया गया सारा माल भी बरामद कर लिया है।
थानाधिकारी शकील अहमद ने बताया कि दो अगस्त की रात को साकेतपुरम देवासियों की ढाणी पाल में चोरों द्वारा दो घरों में घुसकर नकबजनी व चोरी की वारदातों को अंजाम दिया गया था। सूचना पर थाने की मोबाइल व चेतक मय जाब्ता के वहां पहुंचे तो वहां दो घरों के ताले टूटे हुए मिले।
थोड़ी देर बाद एक मोटरसाइकिल पर दो संदिग्ध व्यक्ति एक घर में घुसते हुए नजर आए जिस पर दोनों को बाहर से कुटा लगाकर बंद कर दिया व घर के चारों तरफ जाब्ता लगा दिया। बाहर का दरवाजा खोला तो चोरो ने घर को अन्दर से बन्द कर दिया। जिसको बडी मशक्कत के बाद पुलिस ने खुलवाया।
जोधपुर: अश्लील फोटो-वीडियो वायरल करने की धमकी देकर मांगे बीस लाख
पुलिस जाब्ता की पूछताछ में संदिग्ध व्यक्तियों ने अपना नाम पता गुलजारपुरा प्यारे चौक सोजती गेट हाल कबीर नगर दरगाह के सामने निवासी इमरान उर्फ भूरिया उर्फ छोटा चेतन पुत्र असलम खान और शोक नगर चांदणा भाखर हाल पवनपुत्र कॉलोनी झालामण्ड निवासी विनोदसिंह चौहान पुत्र गंगासिंह बताया। उक्त दोनों को थाने लेकर आए जिनसे गहनता से पूछताछ करने पर सांकेतपुरम व पाल में तीनों मकानों के ताले तोडऩा स्वीकार किया। उनके पास से एक मोटरसाइकिल को जब्त किया गया।
दोनों शातिर बदमाश
जांच में पता चला कि विनोद सिंह चौहान पुलिस थाना प्रतापनगर का हिस्ट्रीशीटर है। विनोद सिंह के विरूद्ध विभिन्न थानों में कुल 19 प्रकरण हैं। इमरान उर्फ भूरिया उर्फ छोटा चेतन के खिलाफ 16 प्रकरण दर्ज हैं। दोनों मुलजिम आले दर्जे के शातिर नकबजन व चोर हैं। दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश कर एक दिन के रिमांड पर लिया गया है। उनसे अन्य वारदातों के बारे में पूछताछ की जा रही है।