बोलेरो चालक ने ली बाइक सवार की जान
जोधपुर,बोलेरो चालक ने ली बाइक सवार की जान। शहर के निकट झंवर स्थित धवा गांव की सरहद में एक बोलेरो चालक ने बाइक सवार को टक्कर मार दी। हादसे में गंभीर रूप से घायल बाइक सवार की एमडीएम अस्पताल में उपचार के बीच मौत हो गई। इस बारे में उसके पुत्र की तरफ से अब रिपोर्ट दी गई है।
इसे भी पढ़ें – बाइक सवार को पीछे से आई बाइक ने मारी टक्कर,एक की मौत
झंवर पुलिस ने बताया कि धवा गांव निवासी मंगलाराम पटेल अपनी बाइक लेकर धवा गांव की सरहद से निकल रहा था। तब एक बोलेरो के चालक ने उसे चपेट में लिया। हादसे में वह गंभीर रूप से घायल हो गया।
इस पर उसे उपचार के लिए एमडीएम अस्पताल में भर्ती करवाया गया,मगर उसकी मौत हो गई। उसके पुत्र मूलाराम पटेल की तरफ से अज्ञात बोलेरो चालक के खिलाफ रिपोर्ट दी गई। पुलिस ने शव को कार्रवाई के बाद परिजन के सुपुर्द किया।