रिपेयरिंग के लिए आई बोलेरो और सफारी गाड़ी चोरी
गैराज के ताले तोड़ कर पहले चुराई चाबियां फिर ले गए गाड़ियां
जोधपुर,रिपेयरिंग के लिए आई बोलेरो और सफारी गाड़ी चोरी। शहर के बनाड़ स्थित एक निजी अस्पताल के सामने आदर्श नगर स्थित गैराज में गुजरी रात को चोरों ने सेंध लगाकर वहां खड़ी बोलेरो और टाटा सफारी को चुरा ले गए। दोनों गाडिय़ां गैराज पर रिपेयरिंग के लिए आई थी। चोरों ने तीन कमरों के ताले तोडक़र गाडिय़ों की चाबियां चुराई फिर वारदात को अंजाम दिया। एक गाड़ी जयपुर से रिपेयरिंग के लिए आई थी। बनाड़ पुलिस इसमें अब तफ्तीश में जुटी है।
यह भी पढ़ें – बंदी शिविर से काम पर निकला हत्या का मुल्जिम फरार
मूलत: भोपालगढ़ के अरटियाखुर्द हाल नांदड़ी टेंपो के पास किराए पर रहने वाले श्यामलाल पुत्र खेताराम विश्रोई ने रिपोर्ट दी। इसमें बताया कि वह बनाड़ निजी अस्पताल के सामने आदर्श नगर में अपना गाडिय़ां रिपयेरिंग का गैराज चलाता है। उसके पास में 17 अक्टूबर को जयपुर के समंदर सिंह का फोन आया था, जिसकी दुर्घटनाग्रस्त बोलेरो को रिपेयरिंग के लिए गैराज पर पहुंचाया गया था। वह जयपुर का है और उसने कॉल कर गाड़ी के दुर्घटनाग्रस्त होने की जानकारी दी थी। इससे पहले 15 अक्टूबर को दिलीप सिंह ने अपनी एक टाटा सफारी गाड़ी को गैराज के बाहर रिपेयरिंग के लिए छोड़ा था। वह रोजाना शाम को जाते समय गाडिय़ां गैराज में रखता है। 28 अक्टूबर को जयपुर के समंदर सिंह को गाड़ी ठीक होने के लिए कहा था मगर वह नहीं आया। दोनों गाडिय़ां उसके गैराज में 31 अक्टूबर की रात को खड़ी की गई थी। 1 नवंबर की सुबह उसके भतीजे का फोन आया कि गैराज के ताले टूटे पड़े हैं। इस पर वह गैराज पर पहुंचा तो मालूम हुआ कि गैराज के तीन कमरों के ताले भी टूटे पड़े हैं और वहां गाडिय़ों की चाबियां भी गायब हैं। चोरों ने चाबियों को चुराने के बाद वहां बोलेरो और टाटा सफारी भी चुराकर ले गए। बनाड़ पुलिस ने बताया कि मामला दर्ज किया गया है। अब गाडिय़ां चुराने वालों का पता लगाया जा रहा है। मामला कुछ संदिग्ध भी प्रतीत हो रहा है। इसमें किसी जानकार का हाथ होने का भी अंदेशा बना है।
दूरदृष्टि न्यूज़ की एप्लीकेशन यहाँ से इनस्टॉल कीजिए – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews