तीन दिन पहले घर से लापता युगल के शव गगाड़ी पैंपिंग स्टेशन नहर में मिला
जोधपुर,तीन दिन पहले घर से लापता युगल के शव गगाड़ी पैंपिंग स्टेशन नहर में मिला। चामू चिडवाई गांव से 7 जून की रात को अपने घर से निकले युगल का शव रविवार को गगाड़ी नहर पंपिंग स्टेशन की जाली में फंसा मिला। सूचना पर पुलिस वहां पहुंची और शवों को मथानिया सीएचसी अस्पताल लाया गया। जहां पोस्टमार्टम के बाद परिजन को सौंप दिया गया। उनकी मानसिक स्थिति ठीक नहीं बताई गई है। मथानिया थाने में इस बाबत मर्ग की रिपोर्ट दी गई है। मृतक एक ही जाति के थे।
यह भी पढ़ें – दो सूने मकानों से चोरों ने लाखों के आभूषण और नगदी चुराई
मथानिया थाने के एएसआई मोती सिंह ने बताया कि चामू चिडवाई पाबूनगर के रहने वाले पूनाराम पुत्र भगवान ने मर्ग की रिपोर्ट दी। इसमें बताया कि उसकी पुत्री 22 साल की सीता 7 जून को अपने घर से निकल गई थी,उसकी मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी। इसी गांव से एक अन्य युवक 25 साल का अशोक पुत्र बद्री राम भी निकला था। दोनों की तलाश की जा रही थी।
यह भी पढ़ें – सुनार की आंखों में मिर्च पाउडर डालकर लूटने का प्रयास
इधर रविवार की सुबह पुलिस को सूचना मिली कि राजीव गांधी लिफ्ट नहर के गगाड़ी पंपिंग स्टेशन की जाली में दो शव पड़े हैं। इस पर उनकी पहचान सीता और अशोक के रूप में की गई। एएसआई मोतीसिंह ने बताया कि इस बारे में मर्ग दर्ज कर शव कार्रवाई के बाद परिजन को सुपुर्द कर दिए गए है। दोनों एक ही जाति के थे।