जोधपुर, श्रीगौतम सभा जोधपुर और लाल बून्द जिंदगी रक्षक सेवा संस्थान द्वारा अखिल भारत वर्षीय श्रीगुर्जर गौड़ ब्राह्मण महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष सत्यप्रकाश जोशी के 58वें जन्मदिन पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर संयोजक महेश सांखी व अध्यक्ष माधोप्रकाश जाजड़ा ने बताया कि रक्तदान शिविर का आयोजन गौतम सभा भवन हुआ। शिविर में कई युवाओं ने रक्तदान किया। नगर निगम दक्षिण की महापौर वनिता सेठ सहित कई लोगों ने शिविर में उपस्थिति दर्ज करवाकर रक्तदाताओं की हौसला अफजाई की। सभी रक्तदाताओं को प्रशस्ति पत्र व स्मृति चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया गया।
जोशी के जन्मदिवस पर किया रक्तदान

ByEditor in Chief- RS Thapa
Apr 1, 2021 ##आयोजन, ##जन्मदिवस, ##जोधपुर, ##नगरनिगम, ##महापौर, ##रक्तदान, ##रक्तदान_शिविर, ##संयोजक