बच्ची के द्वितीय वर्षगांठ पर रक्त दान शिविर लगाया
जोधपुर, पंचारिया परिवार ने रविवार को अपनी पुत्री क द्वितीय जन्मदिन पर गौतम सभा भवन में रक्तदान शिविर का आयोजन किया। इस रक्तदान शिविर में मथुरा दास माथुर अस्पताल के ब्लड बैंक के चिकित्सा स्टाफ ने सेवाएं दी। इस शिविर में युवान्या पंचारिया के परिजनों, परिवार के मित्रों ने बच्ची के जन्मदिन पर रक्तदान कर जरूरतमन्द मरीजों की जिन्दगी बचाने का उपहार दिया।
जन्मदिन पर पार्टियां करने की परम्परा का परित्याग कर पिछले वर्ष से नई परिपाटी से बेटी के जन्मदिन पर रक्तदान शिविर की शुरुआत की थी। पहले रक्तदान शिविर में पचास यूनिट रक्तदान हुआ जबकि दूसरे रक्तदान शिविर मे सवा सौ यूनिट रक्तदान किया गया।
यह लोग मौजूद थे शिविर में
शिविर सयोजक आकाश पंचारिया ने बताया कि रक्तदान शिविर में रक्तदाताओं का हौसला अफजाई के लिए पूर्व महापौर घनश्याम ओझा, भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष प्रसन्न चन्द मेहता,पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष नरेन्द्र कच्छवाह,जगतनारायण जोशी, जयन्त साखला, सुरेश उपाध्याय, जेएनवीयू के पूर्व उपाध्यक्ष दिनेश पंचारिया,काग्रेंस जिलाध्यक्ष नरेश जोशी, विप्र फाउंडेशन के प्रदेश प्रभारी नवीन जोशी,लाल बूंद जिन्दगी के रजत गौड़, गौतम सभा जोधपुर के अध्यक्ष माधोप्रकाश जाजड़ा, मन्त्री दुष्यंत राणेजा,एमडीएम अस्पताल के अधीक्षक डॉ एमके आसेरी, राजस्थान रेडियो ग्राफर एसोसिएशन प्रदेश अध्यक्ष अचलाराम चौधरी, सीनियर रेडियोग्राफर किशनगोपाल उपाध्याय, देवनगर थानाधिकारी जयकिशन सोनी डॉक्टर रमेश चंद सीरवी मौजूद थे। कन्हैया लाल पंचारिया, राजेंद्र राणेजा सुशीला जोशी,आशा शर्मा,कंचन शर्मा, शैलेंद,निखिल,हितेश,अंकित ने शिविर मे रक्तदान करने वाले रक्तदाताओं और मेहमानों का पंचारिया परिवार की और से स्वागत स्तकार और सम्मान किया।
दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews