गांधी जयंती पर लगाया ब्लड डोनेशन कैम्प

रेज़िडेंट चिकित्सक डॉ सोनाली विजय के अकस्मात हुए निधन पर उनको श्रद्धांजलि दी

जोधपुर, रविवार 2 अक्टूबर को गाँधी जयन्ती व रेज़िडेंट चिकित्सक डॉक्टर सोनाली विजय के अकस्मात हुए निधन पर उनको श्रद्धांजलि अर्पित करने हेतु समस्त रेज़िडेंट चिकित्सकों द्वारा मथुरादास माथुर चिकित्सालय में ब्लड डोनेशन कैम्प का आयोजन किया गया। इस कैम्प में 72 यूनिट ब्लड डोनेट किया गया। महात्मा गांधी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर बापू को नमन करते हुए उनका प्रिय भजन गाया।

blood-donation-camp-organized-on-gandhi-jayanti

इस अवसर पर प्रिन्सिपल डॉ दिलीप कच्छवाह,डॉ विकास राजपुरोहित, विभागाध्यक्ष निश्चेतना डॉ एमएल टाक,आचार्य डॉ गीता,सह-आचार्य डॉ नवीन,डॉ वंदना,सहायक आचार्य डॉ पूजा, डॉ मनीष चौहान,आरडीए अध्यक्ष डॉ संदीप देवात,डॉ भाल सिंह गोदारा, डॉ सलामु खान,डॉ विनेश यादव,डॉ गौरव नैण,डॉ मनीष गर्ग,डॉ इंदू, डॉ शिवा पाटिल,डॉ अंकुर जैन, डॉ कृतिका, डॉ ऋषभ गोयल, डॉ अज़ीज़ इत्यादि मौजूद थे। ब्लडबैंक की टीम में डॉ सम्पत लोहिया,गणपत सिंह,गणेश आचार्य,गणपत चौधरी, हनवंत, निखिल,प्रियंका एवं मानसिंह का आभार व्यक्त किया। सभी ने आपने साथी डॉक्टर सोनाली को श्रद्धांजलि अर्पित की।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें-http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews