पुण्यतिथि पर लगाया रक्तदान शिविर
75यूनिट रक्तदान किया
जोधपुर, ठेकेदार हीराराम विदोया व महेश विदोया(भाकरासनी,लुणी) की प्रथम पुण्यतिथि पर मथुरादास माथुर ब्लड बैंक में विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया आयोजन कर्ता हंसराज ने बताया कि युवा शक्ति संगठन भाकरासनी द्वारा विशाल रक्तदान शिविर आयोजित किया गया जिसमें 75 रक्तदाताओं ने हर्षोल्लास से रक्तदान किया। जिसमे विराराम विदोया,विरमाराम (थानाधिकारी), राकेश विदोया,डॉ.ईश्वर,एडी दिलीप विदोया वीरेन्द्र मेहरा (भजपानेता), वीराराम मेहरा, प्रकाश मेहरा,अशोक दिवराया,पुखराज पंवार(पूर्व सरपंच), राजेश मेघवाल,राहुल ईणकिया, भोमा राम सालावास,अमृत कड़ेला,सुनील जोया,पपसा पंवार,सोमाराम भील, श्रवण भील,जीतेन्द्र राव, नरपत, अशोक दिवराया,अलीना हुसैन, डॉ. संपत लोहिया,गौतम,चुन्नीलाल लाकोठिया आदि मौजूद थे। रक्त संग्रह में एमडीएमएच ब्लड बैंक की टीम ने सेवाए दी।
दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews